गुप्तचर विभाग की टीम ने पकड़ा फर्जीवाड़ा
छात्रवृति हड़पने के लिए चलाए जा रहे हैं स्केंडल’
फीस के बदले ली गई है छात्रवृति : परीक्षार्थी1परिक्षार्थियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हिसार जिले के ढाणा गांव निवासी अर¨वद सांगवान का हिसार में कार्यालय है और वह हिसार में ही रहता है। उसने उनके दक्षिण भारत के किसी कॉलेज से एमपीएचडब्ल्यू के फार्म करवाए थे और यह कहा था कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली छात्रवृति नहीं दी जाएगी व न ही उनसे कोई फीस ली जाएगी।
www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
छात्रवृति हड़पने के लिए चलाए जा रहे हैं स्केंडल’
फीस के बदले ली गई है छात्रवृति : परीक्षार्थी1परिक्षार्थियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हिसार जिले के ढाणा गांव निवासी अर¨वद सांगवान का हिसार में कार्यालय है और वह हिसार में ही रहता है। उसने उनके दक्षिण भारत के किसी कॉलेज से एमपीएचडब्ल्यू के फार्म करवाए थे और यह कहा था कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली छात्रवृति नहीं दी जाएगी व न ही उनसे कोई फीस ली जाएगी।
महम के परिक्षा केंद्र में बोर्ड पर नकल करवाता युवक व लड़कों से पुछताछ करते गुप्तचर विभाग के अधिकारीसंवाद सहयोगी, महम : शिक्षा विभाग परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए दिन-रात एक किए हुए है, लेकिन परीक्षाओं में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। परिक्षाओं में धांधली का ताजा उदाहरण शहर के एक परीक्षा केंद्र में चल रहे एमपीएचडब्ल्यू परीक्षा में देखने को मिला। कस्बे के पंचायती रामलीला ग्राउंड के पास एसीई कम्यूनिटी कॉलेज रोहतक कैंपस के नाम से चलाए जा रहे केंद्र पर गुप्तचर विभाग की टीम की ओर से छापेमारी की गई। 1छापेमारी की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र में हडकंप मच गया। इस केंद्र में एमपीएचडब्ल्यू की परीक्षा चल रही थी, जिसमें दो कमरों में करीब तीस विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा केंद्र में पेपर के दौरान खुले आम नकल करवाई जा रही थी। दोनों कमरों में बैठे विद्यार्थियों का पेपर करवाने के लिए दो अध्यापक श्यामपट्ट पर उत्तर लिखते मिले। गुप्तचर विभाग की टीम ने परीक्षा में धांधली करने के आरोप में तीन व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं। इनमें सेंटर संचालक अर¨वद सांगवान, अनिल और नवीन खर्ब से पूछताछ की जा रही है। गुप्तचर विभाग के जिला अधिकार ज्योतिशील भटनागर ने बताया कि जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।1गुप्तचर विभाग के इंस्पेक्टर ज्योतिशील भटनागर, एएसआई नरेश राठी व अशोक कुमार ने बताया कि जो पेपर पांच अगस्त को लिया जाना था वह छह अगस्त को लिया जा रहा था, जबकि सात अगस्त को होने वाला पेपर भी परीक्षा केंद्र में ही मिला। गुप्तचर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनुसूचित जाति के बच्चों की छात्रवृति को हड़पने के लिए इस तरह का स्केंडल बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा।

No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment