डीपीई ने की छात्रा से छेड़छाड़, हंगामा

ढाड :टीक गांव के राजकीय स्कूल में डीपीई द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और शिक्षकों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस
मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर बंधक बनाए गए टीचरों को मुक्त करवाया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार टीक गांव के सरकारी स्कूल मे बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जैसे ही स्कूल खुला तो टीक गाव के ग्रामीण स्कूल में इक्टठा होने शुरू हुए और हगामा करना शुरू कर दिया। इसे देखकर स्कूल इचार्ज रणदीप सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। शिक्षा विभाग की जिला उप शिक्षा अधिकारी उर्मिला व पुलिस प्रशासन की तरफ से डीएसपी टेकन राज मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया। पुलिस बल ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए स्टाफ को मुक्त करवाया। इसके बाद मामले को पंचायत में सुलझाने का प्रयास चलता रहा, लेकिन छात्राओं के अभिभावक पुलिस कार्रवाई करने के लिए अड़े रहे।
छात्राओं के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटियां आठवीं कक्षा मे पढ़ती है। स्कूल मे डीपीई के पद पर तैनात राजकुमार ने मंगलवार को छात्राओं को सफाई करने के बहाने कमरे में बुलाया और सफाई करने के लिए कहा। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने एक लड़की को झाड़ू लेने के लिए कमरे से बाहर भेज दिया और कमरे में मौजूद दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद दूसरी छात्रा जैसे ही कमरे में आ गई तो उसे देखकर उक्त अध्यापक गुस्से से लाल हो गया और इस घटना के बारे में किसी को न बताए जाने के लिए दबाव बनाने लगा।
जब लड़कियों ने घटनाक्रम के बारे में कक्षा इचार्ज अध्यापिका बबीता को जानकारी दी तो अध्यापिका ने लड़कियों का डाटते हुए कहा कि अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की घटना की जानकारी किसी को बताने पर स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। लड़कियों ने स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाकर सारी बातें अपने अभिभावकों को बताई। इसके बाद अभिभावक व ग्रामीण भारी संख्या में स्कूल में पहुंच और हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी टेकनराज, सदर थाना एसएचओ ओमप्रकाश भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी सूचना मिलने पर स्कूल में पहुंचे। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया।
महिला स्टाफ को एक घटे
तक रखा कमरे मे बंद
किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए अध्यापिकाओं को बंद कमरे में रखा गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला गया। जब तक पुलिस आरोपी अध्यापक को कार्रवाई के लिए लेकर नही गई तक ग्रामीण स्कूल में ही डटे रहे।
बच्चों की करनी पड़ी छुट्टी
मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने सुबह से ही स्कूल में आना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते पूरा गाव स्कूल में पहुच गया और बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी। इससे दिनभर बच्चों को पढ़ाई से वंचित रहना पड़ा।
मामला किया दर्ज : एसएचओ
सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि टीक गांव के राजकीय स्कूल में शिक्षक द्वारा दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके का दौरा किया है। पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने बताया कि शिक्षक द्वारा टीक गांव के राजकीय स्कूल की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने की घटना निंदनीय है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.