एचटेट के लिए दोबारा देने हाेंगे परीक्षा केंद्र के विकल्प
गुड़गांव (ब्यूरो)। तीस-इक्तीस अगस्त को होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) रद होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फिर से तैयारियों में जुट गया है। अक्तूबर महीने में होने वाले एचटेट के लिए छात्रों से परीक्षा केंद्र के दोबारा विकल्प मांगे जाएंगे। जिसके बाद बोर्ड परीक्षा अलॉटमेंट सेंटर के साथ एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि अभी तक परीक्षा के लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है।दरअसल, परीक्षा में नकल को देखते हुए मेवात समेत सात जिलों में बोर्ड ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाए थे। इन सात जिलों के परीक्षार्थी गृह जिले में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद खुद शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने परीक्षा रद कर गृह जिले में परीक्षा केंद्र बनाने की घोषणा की थी। अब छात्रों के एडमिट कार्ड जारी करने को बोर्ड ने दोबारा से छात्रों के विकल्प लेने का फैसला लिया है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment