हिंदी प्राध्यापकों की परीक्षा नौ को, तैयारी पूरी

हिंदी प्राध्यापकों की परीक्षा नौ को, तैयारी पूरी
पंचकूला~हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हिंदी प्राध्यापकों की नौ अगस्त को प्रात: 11 से 12.15 बजे तक होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। परीक्षा केंद्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने व परीक्षा को सुचारू ढंग से करवाने के लिए उपायुक्त विवेक आत्रेय ने आदेश जारी कर दिए हैं। उपमंडल अधिकारी नागरिक ममता शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के परीक्षा केंद्र में कार्यकारी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार पंचकूला को उड़नदस्ता एवं डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। सेक्टर-7 में स्थित डीसी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर-8 के परीक्षा केंद्र में कार्यकारी मजिस्ट्रेट एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एमएल गर्ग को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। चमनलाल डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर-11 में हिंदी प्रध्यापकों के पद की लिखित परीक्षा के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार पंचकूला रूपिंद्र सिंह को, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में होने वाली परीक्षा के लिए जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल को, भवन विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी कंवर दमन को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
बिना विलम्ब शुल्क 7 अगस्त तक भरा जा सकेगा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी फार्म
.
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी नियमित परीक्षार्थियों की वर्ष 2015-16 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र बिना विलम्ब शुल्क भरने की अंतिम तिथि 3 अगस्त, 2015 से बढ़ाकर 7 अगस्त, 2015 कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव पंकज ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 1 हजार रुपये प्रति छात्र विलम्ब शुल्क सहित 8 अगस्त, 2015 से 10 अगस्त, 2015 तक रहेगी। उन्होंने बताया कि इस तिथि के बाद आवेदन-पत्र (ऑनलाइन पंजीकरण) भरने के लिए और कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।


एचसीएस भर्ती में पीठ ने जांची उत्तर पुस्तिका
.
जासं, चंडीगढ़ : ओमप्रकाश चौटाला शासनकाल में वर्ष 2002 में 65
एचसीएस अधिकारियों की भर्ती में धाधली के मामले में सोमवार
को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एचसीएस अधिकारी
सरिता मलिक की उत्तर पुस्तिका की जाच की।
पीठ ने मंगलवार को मामले की लगतार सुनवाई रखते हुए अन्य चयनित
उम्मीदवारों की भी उत्तर पुस्तिका की जाच करेगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2002 में हुई भर्ती में धाधली को लेकर विधायक
करण सिंह दलाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है।
हाईकोर्ट के निर्देश पर पहले 12 और उसके बाद 53 एचसीएस
अधिकारियों के भर्ती रिकार्ड हाईकोर्ट के ज्वाइंट रजिस्ट्रार के
रूम में जाचे गए थे। इसके बाद जाच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की गई
थी, जिसमें धाधलियों की बात कही गई थी।




No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.