जल्द शुरू होगी खेल प्रशिक्षकों की भर्ती।
चंडीगढ़ : हरियाणा में 616 कोचों की भर्ती की जाएगी, जिसके बाद राज्य के लोगों का विभिन्न खेलों के प्रति रूझान बढे़गा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन पदों की भर्ती को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस समय खेल विभाग में 424 कोच पहले से कार्यरत
है तथा 616 कोचों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके पश्चात विभाग में कोचों की कुल संख्या 1040 हो जाएगी। खेल मंत्री अनिल विज के अनुसार सभी खेलों को समान रूप से विकसित करने के लिए विभिन्न खेलों के कोचों की भर्ती की जाएगी। इनमें कुश्ती के 84 कोच, एथलेटिक्स के 74 कोच, बॉक्सिंग के 74 कोच, कब्बडी के 70 कोच, फुटबाल के 66 कोच, हॉकी, वॉलीबाल एवं योग सभी के 63-63 कोच, बास्केटबॉल के 46 कोच, हैडबॉल के 49 कोच, जिमनस्टिक और जुड़ों प्रत्येक के 42-42 कोच, क्रि केट के 28 कोच, तैराकी, साईकलिंग, तीरंदाजी, तलवारबाजी, ताईक्वांडों, भारोत्तोलन, वुशु, खो-खो, बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस प्रत्येक के 21-21 कोच, सूटिंग के 10 कोच, नेटबॉल के 6 कोच, स्केटिंग के 5 कोच, रोइंग, कैनोइंग, कायाकिंग, ट्रायथलन, रग्बी सेवन्स तथा लॉन बाल प्रत्येक के 4-4 कोच तथा स्क्वाश व कोर्फबाल प्रत्येक खेल के 2-2 कोचों की भर्ती की जाएगी। विज ने बताया कि इस समय प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोचों का वितरण असंतुलित तरीके से हो रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन पदों की भर्ती को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस समय खेल विभाग में 424 कोच पहले से कार्यरत
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment