361 विद्यार्थियों को मिला निजी स्कूलों में एडमिशन 36
जागरण संवाददाता, कैथल : हाईकोर्ट के आदेशों की पालन करते हुए जिले भर के छह खंडों में 134ए के तहत दूसरी से आठवीं कक्षा तक का ड्रा निकाला गया है। पहले ड्रा में 361 विद्यार्थियों का नाम आया है। ड्रा में नाम आने वाले विद्यार्थी 19 व 20 अगस्त को संबंधित निजी स्कूल में दाखिला ले सकेंगे। 1कमेटी की देखरेख में ही ड्रा निकालने की सभी प्रक्रिया पूरी हुई। अगर पहले ड्रा के बाद भी निजी स्कूलों में सीटे खाली बचती है तो 24 अगस्त को दूसरा ड्रा निकाला जाएगा। कैथल ब्लॉक बीईओ साहब सिंह ने बताया कि पहले चरण में दूसरी कक्षा का ड्रा निकाला गया है। 103 बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन किया था। इन सभी आवदेकों के दाखिले करवा दिए गए हैं। गुहला ब्लॉक के बीईओ गोपी चंद ने बताया विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में 71 सीटें थी। इनमें से 26 सीटों पर दाखिला करवा दिया गया है। सीवन ब्लॉक की बीईओ गुरमीत कौर ने कहा कि कक्षा दूसरी से कक्षा आठवीं तक 22 आवेदन आए थे। सभी बच्चों को दाखिला दिला दिया गया है। 1राजौंद ब्लॉक बीईओ दलीप सिंह ने बताया कि ब्लॉक में 82 सीटें हैं, इन सीटों पर दाखिले के लिए 42 आवेदन ही आए हैं। इन सभी को कमेटी ने दाखिला दिला दिया है। कलायत ब्लॉक बीईओ महेश ने बताया कि आठवीं कक्षा तक 306 सीटों पर 180 आवेदन आए थे। इनमें से दूसरी में 47 व तीसरी कक्षा में 47 कों दाखिला करवा दिया गया है।जागरण संवाददाता, कैथल : हाईकोर्ट के आदेशों की पालन करते हुए जिले भर के छह खंडों में 134ए के तहत दूसरी से आठवीं कक्षा तक का ड्रा निकाला गया है। पहले ड्रा में 361 विद्यार्थियों का नाम आया है। ड्रा में नाम आने वाले विद्यार्थी 19 व 20 अगस्त को संबंधित निजी स्कूल में दाखिला ले सकेंगे। 1कमेटी की देखरेख में ही ड्रा निकालने की सभी प्रक्रिया पूरी हुई। अगर पहले ड्रा के बाद भी निजी स्कूलों में सीटे खाली बचती है तो 24 अगस्त को दूसरा ड्रा निकाला जाएगा। कैथल ब्लॉक बीईओ साहब सिंह ने बताया कि पहले चरण में दूसरी कक्षा का ड्रा निकाला गया है। 103 बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन किया था। इन सभी आवदेकों के दाखिले करवा दिए गए हैं। गुहला ब्लॉक के बीईओ गोपी चंद ने बताया विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में 71 सीटें थी। इनमें से 26 सीटों पर दाखिला करवा दिया गया है। सीवन ब्लॉक की बीईओ गुरमीत कौर ने कहा कि कक्षा दूसरी से कक्षा आठवीं तक 22 आवेदन आए थे। सभी बच्चों को दाखिला दिला दिया गया है। 1राजौंद ब्लॉक बीईओ दलीप सिंह ने बताया कि ब्लॉक में 82 सीटें हैं, इन सीटों पर दाखिले के लिए 42 आवेदन ही आए हैं। इन सभी को कमेटी ने दाखिला दिला दिया है। कलायत ब्लॉक बीईओ महेश ने बताया कि आठवीं कक्षा तक 306 सीटों पर 180 आवेदन आए थे। इनमें से दूसरी में 47 व तीसरी कक्षा में 47 कों दाखिला करवा दिया गया है।शिक्षा विभाग ने निकाला पहला ड्रा
जागरण संवाददाता, जींद :
शिक्षा विभाग द्वारा 134 ए के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर शुक्रवार को ड्रा
निकाला गया। इससे उन अभिभावकों में उत्साह दिखा, जो लंबे समय से अपने बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए प्रयासरत थे। पहली से आठवीं तक के बच्चों का ड्रा निकालने से बच्चों के अभिवावकों में खुशी की लहर दौड़ आई। अब गरीब बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। ड्रा निकालने से पहले लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी, जिनमें कमेटी का चैयरमैन डिप्टी डीईओ सहित अन्य बीईओ, बीईईओ, डिफेंस स्कूल के प्रायार्य व अभिवावकों भी शामिल किया गया। विभाग द्वारा बच्चों के पास 1047 सीटों के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें से 853 आवेदन ही विभाग के पास आए। इन आवेदनों में पहली कक्षा में 225 में से 151 आवेदन ही आए। कक्षा दूसरी में कुल 109 आवेदनों में से 87 आवेदन ही आए। कक्षा तीसरी में 111 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से कुल 87 आवेदन ही आए। कक्षा चौथी में 111 में से कुल 103 ही आवेदन आए। कक्षा पांचवीं में 127 में से कुल 93 ही आवेदन आए। कक्षा छठी में 117 के लिए कुल 118 ही आवेदन आए। कक्षा सातवीं के लिए 122 में से कुल 114 ही आवेदन आए। कक्षा आठवीं में 125 सीटों के लिए कुल 102 ही आवेदन आए। बाकी जिन भी बच्चों के आवेदन रहते हैं, वह अपने आवेदन 20 अगस्त तक करवा सकता है। उसके बाद किसी का आवेदन विभाग द्वारा स्वीकारा नहीं जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर भनवाला ने बताया कि जिन भी बच्चों के आवेदन हमारे पास आए हैं, हमने शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आए हुए आवेदनों में से कैटेगरी वाइज ग्रुप में अलग-अलग से उनका ड्रा ही निकाला है। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे पहले मेरिट वाले बच्चों को ऊपर रखा है। पहली कैटेगरी में हमने 80 से 100 बीच प्रतिशत वाले बच्चे को रखा है। दूसरी कैटेगरी 81 से 90 प्रतिशत वाले बच्चों को रखा है। तीसरी कैटेगरी में 71 से 80 के बीच के बच्चों को लिया है। चौथी कैटेगरी में 61 से 70 के बीच के बच्चों को लिया है। पांचवीं कैटेगरी में 51 से 60 प्रतिशत के बच्चों को लिया है। जिन बच्चों के 33 प्रतिशत से कम है, उनको किसी भी कैटेगरी में नहीें रखा है यानी उनके लिए
दाखिला लेना संभव नहीं है, क्योंकि 33 प्रतिशत से कम बच्चों का विभाग दाखिला नहीं लेगा। उनका दाखिला तभी हो सकता है, अगर किसी स्कूल में जगह खाली है और बच्चे ने उस स्कूल के लिए आवेदन किया है, तभी उसका दाखिला हो सकता है। अगर सभी स्कूलों में सीटें पूरी हो जाती है तो किसी का भी दाखिला नहीं लिया जाएगा। 88 सीट अब भी खाली शिक्षा विभाग द्वारा निकाले गए ड्रा में कुल 151 बच्चों का चयन हुआ है, जिसमें से अब भी 88 बच्चों की सीट खाली है। जिन
बच्चों का चयन हुआ है, उनके के लिए 137 स्कूलों को अलाट किया गया है। मेरिट वालों को मिली प्राथमिकता बच्चों के माता पिता चाहते है कि हमारे बच्चों के दाखिले शहर के अच्छे स्कूलों में हो ताकि वह पढ़ाई अच्छे से कर सके। इसी को देखते हुए जिन बच्चा के ग्रेड अच्छा है, उनको ही ऊपर रखा गया है। सबसे पहले उनको प्राथमिकता दी गई है। 18 से परीक्षाएं, कैसे होगी तैयारी जहां एक और शिक्षा विभाग ने ड्रा निकाला है, वहीं दूसरी और प्राइवेट स्कूलों में 18 अगस्त से परीक्षाएं शुरू हो होगी। इससे प्राइवेट स्कूल संचालकों के लिए परेशानियां बढ़ गई है, जिसको लेकर उनका 134 ए के तहत आने वाले पहली से आठवीं तक के बच्चों कादाखिला करना मुश्किल होता नजर आ रहा है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment