इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को टि. सी. गुप्ता ने सराहा
पत्रकारोंके साथ बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि स्कूलों में अध्यापकों की कमी है तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई स्कूल ऐसे हैं जिनमें टीचर बहुत ज्यादा है और उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है ताकि जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है
उनको पूरा किया जा सके। इसके अलावा जल्द ही अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इसके बाद जब उनसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है और अभी उन्होंने उसे पूरा
पढ़ा नहीं है, इसलिए उसे लागू करने के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते। कक्षा पांचवीं और आठवीं में विद्यार्थियों को फेल होने पर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला लेना बहुत आवश्यक था और जल्द ही आरटीई में
फेरबदल कर इस बात को लागू किया जाएगा कि किस कक्षा में विद्यार्थी के फेल होने पर उसे अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाए। प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा बेहतर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है सभी प्राइवेट स्कूल अच्छे हैं, कुछ प्राइवेट
स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो कई प्राइवेट स्कूल तो ऐसे भी हैं जिनके विद्यार्थियों का शैक्षिक लेवल सरकारी स्कूलों से बहुत कम है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment