अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को एचपीएससी की नौकरियों में आरक्षण
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : मनोहर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात दी है। अब हरियाणा लोकसेवा आयोग की नौकरियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुरस्कार वितरण समारोह में इसकी घोषणा की। इससे अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता उच्च पद पा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने पुरस्कार वितरण समारोह में 158 प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से नवाजा। खिलाड़ियों को
बतौर पुरस्कार 53 करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री ने वितरित किए। 17 वें एशियन खेलों के 36 पदक विजेता
खिलाड़ियों को 40 करोड़ व 33 प्रतिभागियों को 1.65 करोड़ रुपये दिए गए। पैरा-एशियन खेलों में 8 पदक विजेता खिलाडि़यों
को 8.50 करोड़, 11 प्रतिभागियों को 55 लाख, 2013-14 के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 28 पदक विजेता खिलाड़ियों को 90 लाख
तथा 2014-15 के अंतरराष्ट्रीय खेलों के 42 प्रतिभागियों को एक करोड़ 50 लाख 50 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016-17 में प्रदेश की गोल्डन जुबली पर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता होगी। भारत केसरी को एक करोड़ रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। 2016-17 में गोल्डन जुबली पर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता कराने से प्रदेश के प्रमुख खेल 'कुश्ती' को बढ़ावा मिलेगा। कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित कराएंगे। खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने कहा कि खिलाडि़यों को बीमा सुविधा देने का प्रावधान किया जाएगा। उनके लिए पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। सभी खिलाड़ियों का डिजिटल डाटा तैयार होगा। पूर्व सरकार अपने समय की करीब 70 करोड़ की
राशि खिलाड़ियों को बांट कर नहीं गई थी। अब भाजपा सरकार ने बजट में व्यवस्था कर उन्हें पुरस्कार दिए हैं। करीब 2700
खिलाड़ियों को तीन स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। अगला आयोजन 29 अगस्त व अंतिम आयोजन 6 सितंबर को गुड़गांव में होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों का अगला निशाना ओलंपिक खेल हैं। इनमें हरियाणा के छोरे 'धूमा ठावेंगे और मेडल ही मेडल ल्यावैंगे'। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए खेल विभाग के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल व अन्य अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
--------------------
बॉक्स
ये हुए मालामाल
दो करोड़ पाने वाले खिलाड़ी
-योगेश्वर दत्त
-सरदारा सिंह
-सीमा पुनिया
-संदीप कुमार
-प्रियंका
-कविता देवी
-अनीता मावी
-अनूप कुमार
-प्रवीण कुमार
-जसबीर सिंह
-सुरजीत कुमार
-सुरजीत सिंह
-अभिषेक वर्मा
----------------------
एक करोड़ पाने वाले खिलाड़ी
-बजरंग
-सनम सिंह
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment