छात्रों का एमआइएस पोर्टल पर एकेडमिक डाटा होगा अपडेट

छात्रों का एमआइएस पोर्टल पर एकेडमिक डाटा होगा अपडेट

अरविन्द झा, पानीपत 1मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एमआइएस) के पोर्टल पर विद्यार्थियों का एकेडमिक डाटा अपडेट होगा। रोल नंबर से लेकर संकाय की जानकारी फीड की जाएगी। सरकारी शिक्षा को आधुनिक
रूप देने के लिए यह कदम उठाया गया है। छात्र का पूरा बायोडाटा निदेशालय की वेबसाइट पर दिखेगा।1शैक्षणिक सत्र 2015-16 के शुरू होते ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले पहली से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हुई। एमआइएस डाटा अपलोड करने में जिस जिले का कार्य धीमा रहा वहां के अधिकारियों की खूब फजीहत हुई। डाटा फीडिंग का कार्य जब सौ फीसद होने को है तो राज्य परियोजना निदेशक के कार्यालय से इस बारे में सभी जिले के डीईओ, बीईओ, डीईईओ व बीईईओ को पत्र (1-67/2015-आइटी सेल) जारी कर विद्यार्थी के चार नए एकेडमिक बिंदुओं की जानकारी भी जल्द अपलोड करने की हिदायत दी गई है। सभी सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त तक यह कार्य पूरा किया जाना है।1ये चार बिंदु : एसपीडी कार्यालय से जारी पत्र में छात्र के सेक्शन का उल्लेख एमआइएस पोर्टल पर करना होगा। स्कूल में जो सेक्शन आवंटित है उसे दर्ज करेंगे। स्कूल की लॉग इन आइडी के मुताबिक नामांकन के दौरान जो संकाय (कला, विज्ञान व वाणिज्य) लिया उसे फीड करेंगे। ऑपशनल विषय की जानकारी भी देंगे। पोर्टल पर अंतिम चरण में रोल नंबर भरेंगे। स्कूल सूचना प्रबंधक इस कार्य में ना-नूकर न करें इसके लिए पहले ही इंतजाम कर लिया गया है। डाटा अपग्रेडेशन कार्य की विडियो एसएसए निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।अरविन्द झा, पानीपत 1मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एमआइएस) के पोर्टल पर विद्यार्थियों का एकेडमिक डाटा अपडेट होगा। रोल नंबर से लेकर संकाय की जानकारी फीड की जाएगी। सरकारी शिक्षा को आधुनिक रूप देने के लिए यह कदम उठाया गया है। छात्र का पूरा बायोडाटा निदेशालय की वेबसाइट पर दिखेगा।1शैक्षणिक सत्र 2015-16 के शुरू होते ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले पहली से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हुई। एमआइएस डाटा अपलोड करने में जिस जिले का कार्य धीमा रहा वहां के अधिकारियों की खूब फजीहत हुई। डाटा फीडिंग का कार्य जब सौ फीसद होने को है तो राज्य परियोजना निदेशक के कार्यालय से इस बारे में सभी जिले के डीईओ, बीईओ, डीईईओ व बीईईओ को पत्र (1-67/2015-आइटी सेल) जारी कर विद्यार्थी के चार नए एकेडमिक बिंदुओं की जानकारी भी जल्द अपलोड करने की हिदायत दी गई है। सभी सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त तक यह कार्य पूरा किया जाना है।1ये चार बिंदु : एसपीडी कार्यालय से जारी पत्र में छात्र के सेक्शन का उल्लेख एमआइएस पोर्टल पर करना होगा। स्कूल में जो सेक्शन आवंटित है उसे दर्ज करेंगे। स्कूल की लॉग इन आइडी के मुताबिक नामांकन के दौरान जो संकाय (कला, विज्ञान व वाणिज्य) लिया उसे फीड करेंगे। ऑपशनल विषय की जानकारी भी देंगे। पोर्टल पर अंतिम चरण में रोल नंबर भरेंगे। स्कूल सूचना प्रबंधक इस कार्य में ना-नूकर न करें इसके लिए पहले ही इंतजाम कर लिया गया है। डाटा अपग्रेडेशन कार्य की विडियो एसएसए निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age