मिड-डे मील की कुकिंग कॉस्ट में पांच फीसद का इजाफा 15

मिड-डे मील की कुकिंग कॉस्ट में पांच फीसद का इजाफा 15

जासं, जींद : मानव संसाधन मंत्रलय ने मिड-डे-मील की कुकिंग कोस्ट में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है। वृद्धि 1 जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया गया है और वर्ष 2015-16 के लिए यह वृद्धि लागू रहेगी। मानव संसाधन
मंत्रलय की तरफ से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में पत्र के जरिये सूचित कर दिया गया है।1 प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा आपसी सहयोग से मिड-डे-मील योजना के तहत बजट तैयार किया जाता है। केंद्र सरकार की तरफ से 75 प्रतिशत तथा राज्य सरकारों की तरफ से 25 प्रतिशत अंश दान मिड-डे-मील में दिया जाता है। प्रदेश में इस समय प्राइमरी ¨वग की कुकिंग कोस्ट 3.58 तथा अपर प्राइमरी की 5.35 रुपये प्रति छात्र चल रही है। अब मानव संसाधन मंत्रलय ने इस पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है। प्राइमरी ¨वग की कुकिंग कोस्ट अब 3.76 रुपये प्रति छात्र तथा अपर प्राइमरी की कुकिंग कोस्ट अब 5.64 रुपये प्रति छात्र कर दी गई है। मिड-डे-मील में नार्थ ईस्टर्न रीजन में आने वाले राज्यों में केंद्र सरकार की तरफ से ज्यादा राशि दी जाती है। प्राइमरी में केंद्र की तरफ से 3.38 रुपये व राज्य की तरफ से 0:38 पैसे, अपर प्राइमरी में केंद्र की तरफ से 5.08 रुपये तथा राज्य सरकारों की तरफ से 0.56 पैसे की भागीदारी प्रति छात्र होती है। नान नार्थ ईस्टर्न रीजन में आने वाले राज्यों में केंद्र सरकार की भागीदारी 75 व राज्यों की 25 प्रतिशत होती है। इसके तहत प्राइमरी में केंद्र सरकार 2.82 तथा राज्य सरकार 0.94 तथा अपर प्राइमरी में केंद्र सरकार 4.23 तथा राज्य सरकार 1.41 रुपये प्रति छात्र का सहयोग करती है।
Click here to see letter 

www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.