शक्ति नगर स्कूल (कैथल ) में जल्द बनाया जाएगा नया भवन
जागरण संवाददाता, कैथल : जिस शक्तिनगर स्कूल की स्थिति इतने वर्षों से दयनीय बनी हुई थी। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होते ही अब उसके बदलने के आसार दिखने लगे हैं। शुक्रवार को दैनिक जागरण ने ‘बच्चे के बैठने की दिशा से होती कक्षा की पहचान’ समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 1समाचार प्रकाशित होते ही शिक्षा विभाग के निदेशक आलोक शर्मा शक्तिनगर स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल भवन का निरीक्षण करके बच्चों, स्कूल स्टाफ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूल भवन के मामले में बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों से स्कूल के लिए जल्द ही नए भवन का निर्माण करने की बात कही। अब शक्तिनगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला को जल्द ही नए भवन का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए चंदाना गेट के पास 3300 गज जगह चयनित कर ली है। 1बच्चों ने सुनाया पाठ1निदेशक आलोक शर्मा कैथल में राजकीय स्कूलों के औचक निरीक्षण पर कैथल पहुंचे थे। यहां वे सबसे पहले शक्तिनगर के स्कूल ही पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल भवन, शौचालय, पानी की व्यवस्था, विद्यार्थियों व स्टाफ की समस्या को जाना। निरीक्षण के दौरान निदेशक तीसरी कक्षा में पहुंचे तो वहां दो लड़कियों से हंिदूी का पाठ सुनाने के लिए कहा तो बच्चियों ने पाठ पढ़कर सुना दिया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शर्मा, सर्व शिक्षा अभियान के जिला अधिकारी सुरेंद्र मोर, संयोजक बलजीत सिंह, पंचकूला से सर्व शिक्षा अभियान के एक्सईएन बलवान सिंह ढांडा, जेई बसंत व प्रशांत तिवाड़ी मौजूद रहे।1सवालों से बचते नजर आए 1निरीक्षण के दौरान निदेशक आलोक शर्मा मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए। स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के बारे में जब उनसे पूछा गया तो निदेशक ने कहा कि उन्होंने हाईटेंशन तार को अभी देखा नही है। हालांकि बाद मे उन्होंने अधिकारियों को तार हटवाने के लिए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये।
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
School inspection by SPD Chandigarh . See below inspection detail
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment