दबंगों ने स्कूल में दलित छात्राओं के कपड़े फाड़े, मचाया उत्पात

 दबंगों ने स्कूल में दलित छात्राओं के कपड़े फाड़े, मचाया उत्पात
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। कुछ दबंग युवकों ने जिे के दुसानी
गांव में गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। उन्होंने स्कूल में घुसकर


दलित छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और उनके कपड़े फाड़ दिए।
उनको जबरन साथ ले जाने पर आमादा युवकों ने गालियों भी दीं।
इतना ही नहीं, पीडि़त थाने पहुंचे तो आरोपियों ने गांव में घुसकर
तोडफ़ोड़ की। उन्होंने एक युवक को चाकू मार दिया।
दुसानी गांव की तीन दलित छात्राएं व उनका भाई मंडोली के
ओमकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नौवीं व 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं।
छात्राएं ने बताया कि सोमवार को आधी छुट्टी के दौरान
तिगरा गांव निवासी दबंग जाति के छह-सात युवक स्कूल में घुस आए
और उनसे छेड़छाड़ करने लगे। युवक जबरदस्ती उनको अपनी बाइक पर
बैठाने लगे और विरोध करने पर गालियां दीं और उनके कपड़े फाड़
दिए।
यह भी पढ़ें : कैट में सुनवाई से पहले ही संजीव चतुर्वेदी काे पदोन्नति
छात्राओं ने बताया कि उनका भाई छुड़ाने आया तो युवकों ने उसके
साथ भी मारपीट की। छात्राओं का अारोप है कि इस बारे में
बताने पर स्कूल के प्रिंसिपल कमलराज ने अनसुना कर दिया। घर पहुंच
कर छात्राओं ने परिजनों को इस बारे में बताया तो वे उन्हें लेकर सदर
थाने पहुंचे।
यह भी पढ़ें : मनचलों से भिड़ी मर्दानी, लड़कों ने पंचायत में पैर
पकड़कर मांगी माफी
गांव में भी की तोड़फोड़
दुसानी गांव निवासी राजाराम नंबरदार, सुखविंद्र शर्मा,
रामजी लाल, रमेश चंद, सुरेश, सरोज, सरोज, शीला ने पुलिस को
बताया कि जब वे लोग थाने में पहुंचे तो पीछे से 30-40 युवक
बाइकों पर गांव में घुस गए। उन्होंने गांव में लोगों के साथ मारपीट
की। उन्होंने एक बाइक तोड़ दी और सन्नी नाम के युवक की बाजू पर
चाकू मार दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गांव में ही
जनरल स्टोर चलाने वाले पवन ने बताया कि वह अपनी दुकान पर
बैठा था, इसी दौरान आरोपियों ने उसकी टांग पर जोर से वार
किए।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.