30-31 अगस्त को होनी है परीक्षा, नए सिरे से इंटरनेट पर जारी होंगे रोल नंबर
रेवाड़ी/महेंद्रगढ़ : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट ) देने वाले करीब साढ़े चार लाख युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब किसी भी परीक्षार्थी को अपने जिले से बाहर परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा। यह घोषणा
गुरुवार को शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने की। वे महेंद्रगढ़ में अपने पैतृक गांव राठीवास में भास्कर से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दो दिन में नए सिरे से रोल नंबर जारी कर दिए जाएंगे। इसमें एचटेट की परीक्षा देने वाले किसी भी परीक्षार्थी का सेंटर दूसरे जिले में नहीं होगा। इसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टीसी गुप्ता को दी गई है। दूर-दराज के जिलों में सेंटर बनाए जाने के मुद्दे को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था। इस मुद्दे पर पूछे गए सवालों पर प्रो. शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस सरकार में हमने एचटेट परीक्षा के केंद्र दूर-दराज देने के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। युवाओं से वादा किया था कि भाजपा सरकार ने उन्हें जिले से बाहर परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। हम वादे पर कायम हैं। एचटेट की परीक्षा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती हैं। पहले यह परीक्षा 29 अगस्त को होनी थी, लेकिन इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण अब 30-31 अगस्त को आयोजित कराने का फैसला किया है। हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं कि दो दिन में नए सिरे से रोल नंबर जारी कर युवाओं को राहत दे दी जाएगी। रोल नंबर इंटरनेट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।'
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment