सुझावों पर मंथन कर बनेगी प्रदेश की नई शिक्षा नीति
अरविंद झा, पानीपत 1सुझावों पर अमल कर ही नई शिक्षा नीति बनाई जाएगी। 23 अगस्त को सुझाव दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में लिखित सुझाव लिए जाएंगे। नोडल अधिकारी इसकी रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय भेजेंगे। मंथन के बाद
एजुकेशन पॉलिसी का नया स्वरूप सामने आएगा। 1रोजगार संकट को देखते हुए बच्चों को मूल्यवान शिक्षा देने की जरूरत महसूस की जा रही है। मानव संसाधन व विकास मंत्रलय ने 29 वर्षो के बाद नई शिक्षा नीति लागू करने की कवायद शुरू की है। 1 नीति का मसौदा इस बार बंद वातानुकूलित कमरे में तैयार नहीं किया जा रहा, बल्कि देशभर में गांव की पंचायतों से सुझाव मांगे गए हैं। सरकार की हिदायत पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 23 अगस्त को नई शिक्षा नीति सुझाव दिवस मनाने का निर्णय लिया है। ग्रामीण स्तर के राजकीय विद्यालयों में इस दिन समस्त ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सरपंच, पंच, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षाविद्, सम्मानित नागरिक व महाविद्यालय में शिक्षा हासिल करने वाले छात्र-छात्रएं शामिल होंगे। स्कूल इंचार्ज नोडल अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment