वाह रे सरकार पहले FIR करवाई अब प्रोग्राम ही कैंसिल कर दिया

अब आधार से नहीं जुड़ेंगे मतदाता पहचान पत्र

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा निर्वाचन विभाग ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ने के काम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अब आधार का डाटा भी एकत्रित नहीं किया
जाएगा। जो डाटा मौजूद है, उसे भी कर्मचारी फीड नहीं करेंगे। 1राज्य निर्वाचन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के बीते 11 अगस्त के आदेशों के मद्देनजर यह कदम उठाया है। न्यायालय ने नागरिकों को देय लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड प्रस्तुत करने की शर्त को गैर जरूर बताया था या आधार प्रस्तुत नहीं करना होगा। आधार कार्ड का उपयोग एलपीजी वितरण स्कीम के लिए किया जा सकता है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वाल्गद ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालना करते हुए आधार के डाटा संग्रहण व फीड पर रोक लगाई गई है। एकत्रित डाटा का उपयोग किसी प्रमाणीकरण या किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम की प्रचार सामग्री को भी निर्वाचन विभाग ने वेबसाइट से हटाने का निर्णय लिया है। सिर्फ मतदाता पहचान पत्र के शुद्धीकरण का काम जारी रहेगा। 1वाल्गद के अनुसार कार्यक्रम पर रोक की सूचना वेबसाइट, जिला चुनाव अधिकारियों, निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों के कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की जाएगी। विभाग पहचान पत्रों के शुद्धीकरण और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2016 का काम जारी रखेगा।राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा निर्वाचन विभाग ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ने के काम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अब आधार का डाटा भी एकत्रित नहीं किया जाएगा। जो डाटा मौजूद है, उसे भी कर्मचारी फीड नहीं करेंगे। 1राज्य निर्वाचन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के बीते 11 अगस्त के आदेशों के मद्देनजर यह कदम उठाया है। न्यायालय ने नागरिकों को देय लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड प्रस्तुत करने की शर्त को गैर जरूर बताया था या आधार प्रस्तुत नहीं करना होगा। आधार कार्ड का उपयोग एलपीजी वितरण स्कीम के लिए किया जा सकता है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वाल्गद ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालना करते हुए आधार के डाटा संग्रहण व फीड पर रोक लगाई गई है। एकत्रित डाटा का उपयोग किसी प्रमाणीकरण या किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम की प्रचार सामग्री को भी निर्वाचन विभाग ने वेबसाइट से हटाने का निर्णय लिया है। सिर्फ मतदाता पहचान पत्र के शुद्धीकरण का काम जारी रहेगा। 1वाल्गद के अनुसार कार्यक्रम पर रोक की सूचना वेबसाइट, जिला चुनाव अधिकारियों, निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों के कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की जाएगी। विभाग पहचान पत्रों के शुद्धीकरण और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2016 का काम जारी रखेगा।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age