सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) देने वाले HTET को हरियाणा से बाहर जाकर परीक्षा देनी होगी

हरियाणा से बाहर जाकर देना होगा एचटेट
बलवान शर्मा, भिवानी
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में सेंटर की च्वाइस भरने वाले भावी शिक्षकों को बोर्ड प्रशासन ने झटका दिया है। 30 व
31 अगस्त को होने जा रहे एचटेट के लिए बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की स्थापना का कार्य पूरा कर दिया है। इस बार


सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) देने वाले भावी शिक्षकों को हरियाणा से बाहर जाकर परीक्षा देनी होगी। बोर्ड प्रशासन ने
आफ लाइन टेस्ट करवाने के लिए जहां चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 15 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं,वहीं सीबीटी आधारित परीक्षा
के लिए दिल्ली, मोहाली व चंडीगढ़ सहित 21 स्थानों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। महेन्द्रगढ़, भिवानी व मेवात में तो सीबीटी के
परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाए गए हैं। जाहिर है कि ऐसे में इन तीन जिलों के परीक्षार्थियों को तो एचटेट के लिए दूसरे जिलों में सफर करना ही पड़ेगा।
पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट को दो कैटेगरी में संचालित करने जा रहा है। इनमें पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। कंप्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन होगा। बोर्ड प्रशासन ने सीबीटी को बढ़ावा देने के लिए परीक्षार्थियों को सेंटर च्वाइस की व्यवस्था की थी, ताकि अधिक से अधिक आवेदन इस माध्यम के तहत करवाए जा सकें। प्रदेश के करीब 41 हजार उम्मीदवारों ने सीबीटी के माध्यम से आवेदन भी कर दिया है। अब इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों की स्थापना कर दी गई है। इसके लिए हरियाणा के अलावा दिल्ली, मोहाली व चंडीगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन जिलों में बनाए गए हैं ऑनलाइन परीक्षा के लिए केंद्र

1. अंबाला
2. फरीदाबाद
3. फतेहाबाद
4. गुड़गांव
5. हिसार
6. करनाल
7. कैथल
8. कुरुक्षेत्र
9. पंचकुला
10. पानीपत
11. रेवाड़ी
12. सोनीपत
13. यमुनानगर
14. सिरसा
15. चंडीगढ़
16. दिल्ली
17. झज्झर
18. जींद
19. मोहाली
20. पलवल
21. रोहतक
ऑनलाइन के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की संख्या
लेवल -1 - 37
लेवल-2- 71
लेवल-3 - 87
ऑफलाइन के लिए इन जिलों में बनाए गए हैं केंद्र
1. अंबाला
2. फरीदाबाद
3. फतेहाबाद
4. गुड़गांव
5. हिसार
6. करनाल
7. कैथल
8. कुरुक्षेत्र
9. पंचकुला
10. पानीपत
11. रेवाड़ी
12. सोनीपत
13. यमुनानगर
14. सिरसा
15. चंडीगढ
ऑफ लाइन के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की संख्या
लेवल -1 - 434
लेवल-2- 536
लेवल-3 - 384
ऑफलाइन के लिए आवेदन करवाने वाले छात्रों की संख्या
लेवल -1 - 132970
लेवल-2- 164536
लेवल-3 - 117632
कुल संख्या-415188
ऑनलाइन- 41,000
शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज कुमार ने पुष्टि की है कि सीबीटी
आधारित टेस्ट के लिए हरियाणा से बाहर दिल्ली, चंडीगढ़ व
मोहाली में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि
परीक्षा केंद्र भवनों में कंप्यूटर व अन्य सुविधाओं को देखते हुए
सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाने पड़े हैं।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.