JBT भर्ती 9870 में एक अचयनित ( Unselected ) अनुराधा रानी रोल .44402089 की व्यथा पढ़ी ,जिसने काफी भावुकता से वो पोस्ट लिखी थी ,उसने न सिलेक्शन होने पर और भर्ती में धांधली होने पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी को
पत्र लिखा की उसके अकादमिक मार्क्स 46 .72 और इंटरव्यू में 17 मार्क्स है जिसका टोटल 63 .72 है जबकि उसकी श्रेणी का कट ऑफ़ 63 .12 है ,बाद में आप सभी जानते है रिजल्ट वो टेक्निकल एरर का फंडा का हवाला देकर रिजल्ट में संशोधन किया था यानि पहले जो जहाँ बैठा था वही बैठा दिया , हाँ तो बात हो रही थी अनुराधा ने PM को लेटर लिखा ,PM महोदय ने वो लेटर HSSC को मार्क कर दिया तथा उचित कार्रवाही का निर्देश दिया , उसके बाद HSSC ने अनुराधा के लेटर का जवाब किस तरह दिया आप भी पढ़िए1.आपके अकादमिक मार्क्स 46 .72 और आपके इंटरव्यू में 17 मार्क्स है इस पर्कार आपके टोटल नंबर 61 .72 जो की कट ऑफ 63 .12 से लोअर है इसलिए आपका सेलेक्शन नहीं है
जबकि 46 .72 + 17 =63 .72 बनता
अब HSSC से कौन सी टेक्निकल गलती हो गयी जो जोड़ करना भूल गए , HSSC का वो लेटर संलग्न है ,
अब HSSC से कौन सी टेक्निकल गलती हो गयी जो जोड़ करना भूल गए , HSSC का वो लेटर संलग्न है ,
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment