मध्यप्रदेश में संविलियन और छठे वेतनमान की मांग पर अड़े 300 शिक्षक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में संविलियन और छठे वेतनमान की मांग पर अड़े 300 शिक्षक गिरफ्ता

नई दिल्ली। शिक्षा विभाग में संविलियन और छठे वेतनमान की पूरी किस्त दिसंबर 2015 तक की मांग पर अड़े मध्यप्रदेश के 300 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले जिले में शिक्षा विभाह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे 30 शिक्षकों को कल दोपहर में ही हिरासत में ले लिया गया था। गुरुवार देर रात करीब 300 शिक्षकों ने सिटी कोतवाली में एडीशनल एसपी अमृत मीणा और एसडीएम बीबी अग्निहोत्री को गिरफ्तारी दी।

आदेश की कॉपी रिसीव कराई, हिरासत में लिया

बीते मंगलवार को हाईकोर्ट ने प्रदेशभर में जारी आजाद अध्यापक संघ के आंदोलन को गलत ठहराया था और मुख्य सचिव को शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए कहा था। बुधवार को एसपी नवनीत भसीन ने आंदोलन की अगुवाई कर रहे शैलेंद्र सिंह सेंगर, संतोष लहारिया, पंकज सोनी को कार्रवाई के लिए आई आदेश की कॉपी रिसीव कराई और हिरासत में ले लिया। तीनों शिक्षक नेताओं को हिरासत में लेने के बाद जिलेभर में आंदोलन में शामिल शिक्षकों को भोपाल पहुंचने से रोकने के लिए कार्रवाई के लिए कहा गया।

1200 शिक्षकों को जाना था भोपाल

बुधवार को जिलेभर से करीब 1200 शिक्षकों को भोपाल के लिए रवाना होना था। पुलिस ने लहार और मिहोना में भी ऐसे शिक्षकों को रोककर थाने में बैठाया जो भोपाल जाने की तैयारी में थे। देर शाम भिंड स्टेशन पर ट्रेन से शिक्षक भोपाल जाने के लिए पहुंचे। एसडीएम बीबी अग्निहोत्री और एडीशनल एसपी अमृत मीणा मय पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुंचे। पुलिस को देखकर शिक्षक खेतों में भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर शिक्षकों को पकड़ा। जिले से करीब 1200 शिक्षक बुधवार को भोपाल रवाना हो रहे थे, जिनमें पुलिस ने करीब 80 फीसदी शिक्षकों को रोक लिया।

ट्रेन के हर कोच में गए पुलिसकर्मी

पुलिस को शक था कि ट्रेन रवाना होने के बाद फाटक पर चेन पुलिंग हो सकती है। इस कारण पैसेंजर ट्रेन को शाम 6ः30 बजे जब रवाना हुई तो हर बोगी में 4-5 पुलिसकर्मी शामिल थे। ट्रेन में सवार लोगों से कह दिया गया था कि यदि चेन पुलिंग हुई तो कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों को भी आईडी देखकर ट्रेन में बैठने दिया गया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.