Jbt ke 3rd or 5th class ke teachers tyar rhe

STUDENTS KA HOGA LLO(LEARNING LEVEL OBSERVATION) TEST

सरकारी स्कूलों में गिरते शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग एक अनूठी पहल करने जा रहा है। इसके तहत अब तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का आईक्यू टेस्ट होगा। इस परीक्षा का नाम लर्निंग लेवल ऑब्जर्वेशन (एलएलओ) रखा गया है। यह परीक्षा प्रदेशभर के प्राथमिक स्कूलों में आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य मकसद बच्चों के मानसिक स्तर की जांच करना है। इसके तहत विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषयों की परीक्षा देनी होगी। परीक्षा 25 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की जगह पीजीटी व टीजीटी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस दौरान दीर्घ व लघु स्तरीय दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। तीसरी व पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के लिए यह परीक्षा देनी अनिवार्य होगी। इसके लिए टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को 12 मार्च से ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए बुकलेट भी जारी की जाएगी। यह बुकलेट एनसीईआरटी और एससीईआरटी के सहयोग से जारी की जाएगी। परीक्षा के लिए ये 
बुकलेट 21 मार्च तक प्रत्येक स्कूल में पहुंच जाएगी। क्या है आईक्यू इंटेलीजेंस क्योशिएंट, बुद्धिमता मापने का एक परीक्षण है। यह शब्द जर्मन शब्दावली के इंटेलीजैड से बना है। इसमें शिक्षा, विशेष आवश्यकताओं, क्षमता प्रदर्शन आदि के लिए परीक्षण किया जाता है। परीक्षण में प्राप्त अंक और इसके आधार पर तय किए मानक से परिणाम का निर्धारण होता है। आईक्यू टेस्ट करना मकसद : डीईओ जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा ने बताया कि स्कूल स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के दौरान पीजीटी तथा टीजीटी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा लेने वाले शिक्षकों को 12 मार्च से दो दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की होगी परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें बोर्ड की तरफ से बुकलेट तैयार करने में सहयोग किया जाएगा। प्रदेशभर के सभी स्कूलों में तीसरी व पांचवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। महेंद्र पाल,संयुक्त सचिवहरियाणा शिक्षा बोर्ड
यह होगा परीक्षाओं का शेडयूल 25 मार्च को
सुबह 10 से 11 बजे तक पांचवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा तथा
दोपहर 12:45 से 1:45 बजे तक गणित,
26 मार्च को सुबह 10 से 11:30 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।
जबकि तीसरी कक्षा की 27 मार्च को सुबह 10 से 11 बजे तक हिंदी,
दोपहर 12:45 से 1:45 बजे तक गणित और
28 मार्च को 10 से 10:30 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.