40 प्राथमिक शिक्षकों की गिरफ्तारी तय

कुरुक्षेत्र : वर्ष 2010 में भर्ती हुए जेबीटी शिक्षकों पर एचटेट में धोखाधड़ी करने के मामले में शिक्षकों पर प्रशासन ने अपना ¨शकजा कसना शुरू कर दिया है। प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ऐसे धोखाधड़ी से पास करने वाले शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा रहा है। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी पर¨
मद्र कौर ने कुरुक्षेत्र जिले के 40 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इन शिक्षकों को गिरफ्तार करने की तैयारी भी की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ये शिक्षक 2009 में हुई एचटेट की परीक्षा में परीक्षार्थी थे। इस परीक्षा में इन शिक्षकों ने अपनी जगह दूसरे लोगों को परीक्षा में बैठाया। इस मामले में पिछले कई वर्षों से जांच चल रही थी और फोरेंसिक लैब में इनके अंगुठे का मिलान न होने के कारण अब मामला पुलिस के पास आया है। पुलिस मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में जिला शिक्षा अधिकारी प्रमिन्द्र कौर ने बताया कि वर्ष 2009 में सितंबर/अक्तूबर की एचटेट की परीक्षा में कुछ अभ्यार्थिर्यों ने धोखा किया तथा अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से धोखे से एचटेट की परीक्षा दिलवाई है।
आरोपियों के नाम
1. बजिन्द्र ¨सह पुत्र कृष्ण चंद निवासी कबारच जिला जींद 2. सत्यदेव पुत्र तेज पाल निवासी रामपुरा करुक्षेत्र 3. सुरेंद्र कुमार पुत्र लाल चंद निवासी बवेनिया जिला नारनौल 4. संजय ढांडा पुत्र सतबीर निवासी बुदना जिला हिसार, 5. सुरेश कुमार पुत्र रुलदु राम निवासी मतलोडा जिला हिसार, 6. कुलबीर ¨सह पुत्र गंगा राम निवासी दबलान जिला जींद, 7. जयभगवान पुत्र रमेश निवासी राजली, 8. रमेश पुत्र बलदेव ¨सह निवासी ईकाकेश 9. अनिल कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी मिर्चपुर, 10. संदीप लांबा पुत्र दलजीत निवासी लाडवा जिला हिसार, 11. संजय पुत्र शीश पाल निवासी किरोरी, 12. संदीप कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी माजरा, 13. धर्मबीर पुत्र उमेश ¨सह निवासी खरखादी, 14. हर¨वद्र ¨सह पुत्र मुख्त्यार निवासी गुमथला गढू, 15. अनिल कुमार पुत्र मिहा ¨सह निवासी गांव बारना, 16. मुकेश कुमार पुत्र रघुबीर ¨सह निवासी कृष्णा कालोनी हांसी, 17. राजीव शर्मा पुत्र वेद प्रकाश निवासी लक्ष्मण कालोनी कुरुक्षेत्र 18 नवीन कुमार पुत्र शमशेर ¨सह निवासी सुरपुरा नजदीक नरवाना, 19. विकाश चंद्र पुत्र वीर भान निवासी खटखड, 20. प्रदीप कुमार पुत्र बलबीर ¨सह निवासी राजगढ रोड हिसार, 21. सुरेंद्र ¨सह पुत्र कर्म ¨सह निवासी बरवाला हिसार, 22. राकेश नैन पुत्र सतबीर ¨सह निवासी रोलाड लाठीपुर, 23. दीपक पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी मिरका डाबडा, 24. रामफल पुत्र राजकुमार निवासी सियोंसर कुरुक्षेत्र, 25. शिव कुमार पुत्र महीपाल निवासी चनालहडी, 26. सुनिल कुमार पुत्र मामचंद निवासी पलवल कुरुक्षेत्र, 27. प्र¨वद्र पुत्र पवन कुमार निवासी बोडला कुरुक्षेत्र, 28. सुनिल कुमार पुत्र जो¨गद्र ¨सह निवासी खेडी दबदलान कुरुक्षेत्र, 29. संजीव कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी सिरसमा, 30. र¨वद्र पुत्र जगमाल ¨सह निवासी बादनोदा, 31. अमरजीत फोगाट पुत्र सुरेश कुमार निवासी बोलट जिला रोहतक, 32. जगमहेंद्र ¨सह पुत्र जगदीश निवासी दनौदा, 33. नरेश पुत्र रोशन कुमार निवासी भिवानी खेडा जिला भिवानी, 34. रमेश पुत्र राम कुमार निवासी प्रोफसर कालोनी कुरुक्षेत्र, 35. जसमेर ¨सह पुत्र लाभ ¨सह निवासी दयालपुर कुरुक्षेत्र, 36. श्याम लाल पुत्र राम कुमार निवासी बीड अमीन, 37. जो¨गद्र मैहला पुत्र रामदिया निवासी शांती नगर कुरुक्षेत्र, 38. राजबीर पुत्र धर्म ¨सह निवासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र, 39. बलकार ¨सह पुत्र जयभगवान निवासी किरमच, 40. सुरेश कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी कंवार खेड़ी आदि हैं
61 जेबीटी अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज
कुरुक्षेत्र~नकली अंगूठे और हस्ताक्षर कर जेबीटी अध्यापक लगने वाले कुरुक्षेत्र जिले के 61 अध्यापकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने मामला दर्ज करवाया है। 2011 में पूर्व हुड्डा सरकार में भर्ती करीब 8000 जेबीटी अध्यापकों में से कई के अंगूठे और हस्ताक्षर फर्जी पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी परमिंद्र कौर की शिकायत पर 61 अध्यापकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो गया है।

भारतीय दंड संहिता की धरा 419 और 420 में ये मामले थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज हुआ, जिसकी पुष्टि थाना शहर प्रभारी राम कुमार ने की। उन्होंने कहा कि अभी जांच की जाएगी यदि मामलों में और जानकारी मिली तो धारा बढ़ाई जा सकती है
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.