प्रदेश में 69 केंद्रों पर पेपर रद

प्रदेश में 69 केंद्रों पर पेपर रद
भिवानी (ब्यूरो)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेंकेंडरी और सीनियर सीनियर सेकेंडरी के सेमेस्टर इम्तिहान में कई परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल हुई। परीक्षा में बाहरी हस्तक्षेप की रिपोर्ट के बाद शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर के 69 केंद्रों पर मंगलवार को हुई अंग्रेजी की परीक्षा को रद करने का निर्णय लिया है। भिवानी जिले में सर्वाधिक 21 परीक्षा केंद्रों पर पेपर रद किए गए। मेवात में 12 और शिक्षा मंत्री के गृह जिले महेंद्रगढ़ में आठ केंद्रों पर पर्चा रद करना पड़ा। उड़नदस्तों ने पहले दिन रिकॉर्ड 495 नकचली पकड़े।
प्रदेश भर में विभिन्न उड़नदस्तों ने परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को नकल को जो खुला खेल देखा, उसके बाद बोर्ड प्रशासन ने देर रात कठोर कदम उठाए। रोहतक में आठ, झज्जर में सात, सोनीपत में पांच और रेवाड़ी में दो परीक्षा केंद्रों पर हुआ पर्चा रद किया है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.