चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा। विधानसभा में प्रश्नकाल से लेकर छह विधेयक पारित होने तक दिग्गजों के बीच बार-बार जमकर भिड़ंत हुई। सत्ता पक्ष जहां कांग्रेस पर हमलावर
रहा, वहीं इनेलो ने भाजपा को निशाने पर लिए रखा। संसदीय कार्य मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा कांग्रेस के प्रबल विरोध के बावजूद वन रैंक-वन पेंशन योजना लागू करने पर सदन में प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराने में कामयाब रहे।
विधानसभा की कार्रवाई सोमवार दोपहर दो बजे शुरू हुई। भाजपा विधायक बनवारी लाल द्वारा अधिगृहीत जमीनों के अन्य इस्तेमाल का मुद्दा उठाने के बाद हंगामा शुरू हुआ तो रात पौने आठ बजे तक किसी न किसी मुद्दे को लेकर दिग्गजों के बीच तकरार चलती रही। करीब सात घंटे तक चली कार्यवाही में नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर राजनीतिक के तीर छोड़े।
भाजपा को सबसे अधिक कामयाबी वन रैंक-वन पेंशन के मुद्दे पर मिली। संसदीय कार्य मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर भारी पड़े। इनेलो ने प्रस्ताव का समर्थन किया, लेकिन कांग्रेस वॉकआउट कर गई। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर भी जमकर चर्चा हुई। संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने जल्दी ही इस पर फैसला होने का संकेत देकर विपक्ष को निरुत्तर कर दिया। फरीदाबाद में मेट्रो का श्रेय लेने पर भी दिग्गजों में बहस चलती रही। कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा द्वारा भाजपा को जुमला पार्टी कहने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहली बार बेहद गुस्से में नजर आए। प्रो. रामबिलास, ओमप्रकाश धनखड़, अनिल विज और कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेरा। कपास की फसल पर सफेद मक्खी के प्रकोप को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई बार झड़प हुई।
विधानसभा में आखिरी दिन पंचायत चुनाव के लिए शैक्षणिक योग्यता समेत छह विधेयक पारित हुए। विधायकों का वेतन तो नहीं बढ़ा लेकिन उनके सचिवीय भत्ते में पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई। विधायकों की कर्ज सीमा में भी बढ़ोतरी हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों को मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया तो विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने हौद चिल्लड़ कांड की दोबारा से जांच कराने की मांग की। पंचायत संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में कई बार हलका-फुल्का माहौल भी देखा गया।
- See more at: http://www.jagran.comwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment