सभी स्कूलों में मनाया जाएगा आदर सम्मान दिवस

पंचकूला : उपायुक्त विवेक आत्रेय ने कहा कि बुजर्गो के आदर सम्मान को बढ़ावा देने व युवाओं को उन्हे आदर सम्मान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 13 सितंबर को विश्व ग्राड पेरेंट्स-डे के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन
की ओर से 14 सितंबर को जिला के सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में आदर सम्मान दिवस मनाया जाएगा। इन कार्यक्रमों में बच्चों व युवाओं को संदेश दिया जाएगा कि वे अपने घरों, आसपास के क्षेत्र या राह-रस्ते मिलने वाले बुजुर्गो का सम्मान करे, उनकी आज्ञा का पालन करें तथा अगर किसी बुजुर्ग को मदद की जरूरत है तो उसकी हरसंभव मदद करे। उपायुक्त आदर सम्मान दिवस के आयोजन के संबंध में लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने बुजुर्गो के सम्मान के लिए आदर सम्मान प्रोजेक्ट चलाया हुआ है, जिसके तहत जिला के सभी सरकारी कार्यालयों को निर्देश दिए हुए है कि वे इस प्रोजेक्ट के तहत कार्यालयों में किसी कार्य के लिए आने वाले बुजुर्गो को प्राथमिकता दें, उन्हे बैठने के लिए कुर्सी दें तथा उनके कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उपायुक्त ने कहा कि आदर सम्मान दिवस को जिला के सभी स्कूलों में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों, युवाओं को बुजुर्गो के तुजर्बो व अनुभवों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने सभी बुजुर्गो का आह्वान किया कि वे आदर सम्मान समारोह में बढ़चढ़कर हिस्सेदार बने तथा अपने नजदीक के स्कूलों में आयोजित समारोह में भाग लें तथा अपने अनुभवों से बच्चों व युवाओं को प्रेरित करे। जिला के 400 से अधिक सरकारी स्कूलों एवं सभी प्राइवेट स्कूलों ने आदर सम्मान व ग्रांड पेरेट्स दिवस 14 सितंबर को मनाया जाएंगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश राधिका सिंह, उपजिला शिक्षा अधिकारी ईश्वर सिंह मान व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। - See more at: http://www.jagran.com/haryana/panchkula-12851497.html#sthash.ScOMUDJw.dpuf
.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.