19 जेबीटी शिक्षकों पर मामला दर्ज

हिसार, 7 सितंबर (हप्र) एचटेट, के दौरान दूसरे परीक्षार्थियों को बैठाने के मामलों में नारनौंद और बरवाला थाना पुलिस ने 8 शिक्षिकाओं सहित 19 जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज किये हैं। नारनौंद में 14, जबकि बरवाला पुलिस ने 5 को आरोपी बनाया।
नारनौंद थाना पुलिस ने शिक्षा विभाग की चंद्रकला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। बरवाला में भी किसी गिरफ्तारी नहीं हुई।
बुडाना गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यायलय की शिक्षिका कुशाल देवी, मोठ के स्कूल की पुष्पा देवी, पेटवाड़ के स्कूल की कीर्ति बाला, कापड़ो के स्कूल की जवुता देवी, खेड़ी जालब के स्कूल के जेबीटी शिक्षक दयानंद, लुहारी राघो गांव के स्कूल के महिपाल, हैबतपुर गांव के विद्यालय के महेंद्र सिंह, लुहारी राघो गांव के रमलेश, रायथल गांव के जोगेंद्र सिंह, मिर्चपुर गांव के स्कूल के विरेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
इसी प्रकार, नारनौंद पुलिस ने हांसी खंड-2 के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश जैन की शिकायत पर सिंघवा खास गांव की जेबीटी शिक्षिका सुमन रानी, सिसर के स्कूल की अनिता देवी, सिसर खरबला गांव के स्कूल के सतीश कुमार, थुराना गांव के स्कूल के सत्यवान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई।
उधर, बरवाला पुलिस ने बरवाला खंड के ब्लॉक एलीमेंटरी एजूकेशन आफिसर कुलदीप सिंह की शिकायत पर मतलोडा गांव निवासी रचना देवी, कुंभाखेड़ा गांव निवासी रेखा देवी, मतलोडा गांव निवासी जेबीटी शिक्षक विजय, बुडाना गांव निवासी नागेंद्र, खरकड़ी गांव निवासी कर्ण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age