भिवानी(ब्यूरो)। प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं में बाधा बने पंचायत चुनाव के टलने के साथ ही अब तय समय पर इम्तिहान का रास्ता लगभग साफ हो गया है। हालांकि, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सरकार की ओर से अभी कोई स्पष्ट संकेत नहीं
आया है, पर माना जा रहा है कि परीक्षा निर्धारित शेड्यूल में हो सकती हैं। इस उहापोह की स्थिति के बावजूद शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षाओं का पूर्ववर्ती शेड्यूल यथावत है।
राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद 29 सितंबर से आरंभ होने वाली प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे थे। चुनाव में पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी के तौर पर शिक्षकों की जिम्मेदारी और स्कूल की इमारत को पोलिंग बूथ के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की परिपाटी को देखते हुए शिक्षा बोर्ड ने भी सरकार से परीक्षाओं के संबंध में निर्देश मांगा। एक विकल्प यह भी रखा गया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा न कराकर एक बार मार्च में ही करा ली जाए।
चूंकि, अब पंचायत चुनाव टल गए हैं, इसलिए परीक्षाएं तय समय पर होने की आसार हो गए हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई हिदायत नहीं आई हैं। संभवतया अगले एक या दो दिन में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। वैसे बोर्ड प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हैं। 29 सितंबर से परीक्षाएं कराने में बोर्ड को कोई बड़ी परेशानी नहीं है। उधर, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विकास शर्मा का कहना है कि परीक्षाओं के लिए बच्चे मानसिक तौर पूरी तरह से तैयार हैं। इसलिए, निर्धारित समय पर ही परीक्षाएं कराई जानी चाहिए। इसके लिए संगठन सहयोग के लिए तैयार है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
आया है, पर माना जा रहा है कि परीक्षा निर्धारित शेड्यूल में हो सकती हैं। इस उहापोह की स्थिति के बावजूद शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षाओं का पूर्ववर्ती शेड्यूल यथावत है।
राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद 29 सितंबर से आरंभ होने वाली प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे थे। चुनाव में पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी के तौर पर शिक्षकों की जिम्मेदारी और स्कूल की इमारत को पोलिंग बूथ के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की परिपाटी को देखते हुए शिक्षा बोर्ड ने भी सरकार से परीक्षाओं के संबंध में निर्देश मांगा। एक विकल्प यह भी रखा गया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा न कराकर एक बार मार्च में ही करा ली जाए।
चूंकि, अब पंचायत चुनाव टल गए हैं, इसलिए परीक्षाएं तय समय पर होने की आसार हो गए हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई हिदायत नहीं आई हैं। संभवतया अगले एक या दो दिन में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। वैसे बोर्ड प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हैं। 29 सितंबर से परीक्षाएं कराने में बोर्ड को कोई बड़ी परेशानी नहीं है। उधर, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विकास शर्मा का कहना है कि परीक्षाओं के लिए बच्चे मानसिक तौर पूरी तरह से तैयार हैं। इसलिए, निर्धारित समय पर ही परीक्षाएं कराई जानी चाहिए। इसके लिए संगठन सहयोग के लिए तैयार है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment