जागरण संवाददाता, सिरसा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में पीएचडी दाखिला प्रक्रिया के तहत इटरव्यू में आखिरकार उन विद्यार्थियों को मौका मिल ही गया जिन्होंने सीडीएलयू से एमफिल पास किया है। दूसरे विश्वविद्यालय से
एमफिल पास
विद्यार्थियों को अभी भी इटरव्यू में शामिल होने का मौका
नहीं दिया गया।
सीडीएलयू के विभिन्न विभागों में पीएचडी के लिए दाखिला
प्रक्रिया शुरू हुई। फार्म जमा कराने की आखिरी तारीख 14
अगस्त निर्धारित की गई। पीएचडी में दाखिले प्रवेश परीक्षा के
आधार पर होने थे। लेकिन प्रवेश परीक्षा के आधार पर एमफिल पास
विद्यार्थियों को पीएचडी में प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई। लेकिन
इसके लिए आवेदन के साथ आवेदनकर्ताओं को एमफिल का सबूत
लगाना आवश्यक था। पीएचडी आर्डिनेंट में स्पष्ट तौर पर शर्त
निर्धारित की गई कि आखिरी तारीख के बाद कोई भी कागज
स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-----------------
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष के पत्र पर हुई कार्रवाई
हुआ यूं कि अंग्रेजी विभाग के कुछ विद्यार्थियों ने आवेदन के साथ
एमफिल का प्रूफ नहीं लगाया। लेकिन विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर
अनु शुक्ला ने निर्धारित तारीख के बाद कोई भी कागज लेने से
मना कर दिया। इस पर उन्होंने संबंधित ब्राच को पत्र भी लिखा
और इस मामले में मार्गदर्शन मागा। जवाब में भी यही कहा गया कि
अब कुछ नहीं हो सकता। इसके बाद विद्यार्थी कुलपति से मिले तो
कुलपति ने सीडीएलयू से एमफिल कर चुके विद्यार्थियों को इटरव्यूट
में शामिल होने की छूट दी। राहत मिलने के बाद अंग्रेजी विभाग के
4 विद्यार्थियों को शुक्रवार को इटरव्यू में शामिल होने का
मौका मिला।
------------------
हा, मिला है मौका : प्रोफेसर शुक्ला
'हम किसी भी परिस्थिति में नियमों की अवहेलना नहीं कर सकते।
लेकिन हमारी यूनिवर्सिटी के बच्चे थे इसलिए मार्गदर्शन के लिए मैंने
संबंधित ब्राच को पत्र लिखा। इसके बाद विद्यार्थी कुलपति से
मिले तो केवल सीडीएलयू से एमफिल कर चुके विद्यार्थियों को
इटरव्यू में शामिल होने का मौका मिला। दूसरी यूनिवर्सिटी से
एमफिल कर चुके आवेदनकर्ताओं को मौका नहीं मिल पाया है।'
- प्रोफेसर अनु शुक्ला, अध्यक्षा, अंग्रेजी विभाग, सीडीएलयू,
सिरसा
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
एमफिल पास
विद्यार्थियों को अभी भी इटरव्यू में शामिल होने का मौका
नहीं दिया गया।
सीडीएलयू के विभिन्न विभागों में पीएचडी के लिए दाखिला
प्रक्रिया शुरू हुई। फार्म जमा कराने की आखिरी तारीख 14
अगस्त निर्धारित की गई। पीएचडी में दाखिले प्रवेश परीक्षा के
आधार पर होने थे। लेकिन प्रवेश परीक्षा के आधार पर एमफिल पास
विद्यार्थियों को पीएचडी में प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई। लेकिन
इसके लिए आवेदन के साथ आवेदनकर्ताओं को एमफिल का सबूत
लगाना आवश्यक था। पीएचडी आर्डिनेंट में स्पष्ट तौर पर शर्त
निर्धारित की गई कि आखिरी तारीख के बाद कोई भी कागज
स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-----------------
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष के पत्र पर हुई कार्रवाई
हुआ यूं कि अंग्रेजी विभाग के कुछ विद्यार्थियों ने आवेदन के साथ
एमफिल का प्रूफ नहीं लगाया। लेकिन विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर
अनु शुक्ला ने निर्धारित तारीख के बाद कोई भी कागज लेने से
मना कर दिया। इस पर उन्होंने संबंधित ब्राच को पत्र भी लिखा
और इस मामले में मार्गदर्शन मागा। जवाब में भी यही कहा गया कि
अब कुछ नहीं हो सकता। इसके बाद विद्यार्थी कुलपति से मिले तो
कुलपति ने सीडीएलयू से एमफिल कर चुके विद्यार्थियों को इटरव्यूट
में शामिल होने की छूट दी। राहत मिलने के बाद अंग्रेजी विभाग के
4 विद्यार्थियों को शुक्रवार को इटरव्यू में शामिल होने का
मौका मिला।
------------------
हा, मिला है मौका : प्रोफेसर शुक्ला
'हम किसी भी परिस्थिति में नियमों की अवहेलना नहीं कर सकते।
लेकिन हमारी यूनिवर्सिटी के बच्चे थे इसलिए मार्गदर्शन के लिए मैंने
संबंधित ब्राच को पत्र लिखा। इसके बाद विद्यार्थी कुलपति से
मिले तो केवल सीडीएलयू से एमफिल कर चुके विद्यार्थियों को
इटरव्यू में शामिल होने का मौका मिला। दूसरी यूनिवर्सिटी से
एमफिल कर चुके आवेदनकर्ताओं को मौका नहीं मिल पाया है।'
- प्रोफेसर अनु शुक्ला, अध्यक्षा, अंग्रेजी विभाग, सीडीएलयू,
सिरसा
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment