अब सोना घर में यूं ही नहीं रखा रहेगा। आप चाहेंगे तो सोने से अच्छी कमाई कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड मॉनेटाइजेशन योजनाओं को मंजूरी दे दी। आम आदमी से लेकर मंदिर, ट्रस्ट और बड़े बिजनेसमैन गोल्ड मॉनेटाइजेशन
स्कीम में निवेश कर सकेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्वर्ण मौद्रीकरण योजना की अधिसूचना तथा क्रियान्वयन की तारीख की घोषणा जल्दी होगी। जेटली ने कहा कि सालाना करीब 1,000 टन सोने का आयात किया जाता है और लोग हर साल निवेश के इरादे से सोना खरीदते हैं जो पड़ा रहता है।
बजट में की गई थी घोषणा
स्वर्ण मौद्रीकरण योजना की घोषणा 2015-16 के बजट में की गई थी। जेटली ने कहा कि इसके तहत जुटाए गए सोने का उपयोग नीलामी तथा रिजर्व बैंक का भंडार बढ़ाने में किया जाएगा। साथ ही इसका उपयोग ‘भारत स्वर्ण सिक्का’ बनाने में किया जाएगा। आभूषण निर्माताओं को कर्ज देने में भी इसका उपयोग किया जाएगा ।
गोल्ड बॉन्ड योजना
लोग और कंपनियों के लिए सोने की जगह गोल्ड बॉन्ड्स योजना।
ब्याज सरकार तय करेगी। मेच्योरिटी समय 5 से 7 साल।
गोल्ड बॉन्ड 2, 5, 10, 50 और 100 ग्राम के होंगे।
इसे बैंकों, डाकघरों और गैर बैंकिंग कंपनियों द्वारा बेचा जाएगा।
एक व्यक्ति के लिए अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड।
गोल्ड मॉनेटाइजेशन योजना
इसके तहत लोग सोना जमा करके ब्याज कमा सकते हैं।
सोने को बैंक या एजेंट के पास जमा कराया जा सकेगा।
यह शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टाइम के लिए जमा होगा
स्वर्ण मौद्रीकरण योजना की घोषणा 2015-16 के बजट में की गई थी। जेटली ने कहा कि इसके तहत जुटाए गए सोने का उपयोग नीलामी तथा रिजर्व बैंक का भंडार बढ़ाने में किया जाएगा। साथ ही इसका उपयोग ‘भारत स्वर्ण सिक्का’ बनाने में किया जाएगा। आभूषण निर्माताओं को कर्ज देने में भी इसका उपयोग किया जाएगा ।
गोल्ड बॉन्ड योजना
लोग और कंपनियों के लिए सोने की जगह गोल्ड बॉन्ड्स योजना।
ब्याज सरकार तय करेगी। मेच्योरिटी समय 5 से 7 साल।
गोल्ड बॉन्ड 2, 5, 10, 50 और 100 ग्राम के होंगे।
इसे बैंकों, डाकघरों और गैर बैंकिंग कंपनियों द्वारा बेचा जाएगा।
एक व्यक्ति के लिए अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड।
गोल्ड मॉनेटाइजेशन योजना
इसके तहत लोग सोना जमा करके ब्याज कमा सकते हैं।
सोने को बैंक या एजेंट के पास जमा कराया जा सकेगा।
यह शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टाइम के लिए जमा होगा
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment