आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए नम्बर 0172-2741714 पर अपनी आर्थिक स्थित अवगत करवा कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं

चंडीगढ, 9 सितम्बर- आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए नम्बर 0172-2741714 पर अपनी आर्थिक स्थित अवगत करवा कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा
मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के मल्टीपर्पज हाल में आयोजित ‘विकास का भारतीय चिंतन’ के सैमिनार में दी। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण पर निर्भर करती है और भारत का विकास लोगों की मांग व उत्पादन पर निर्भर है, आज समाज ने भारत को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष कई वर्गों में बांट दिया है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हमें जीवन विज्ञान सीखना चाहिए। भारत को विकसित करने के लिए पहले स्वयं के आचरण को विकसित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने विचारों व संस्कारों को बढ़ावा दें और भविष्य में एमफिल, पीएचडी के रिसर्चर की रिसर्च को डिजीटलाईजेशन किया जाएगा क्योंकि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को शिक्षित करना है।
मुख्य संसदीय सचिव डा. कमल गुप्ता ने ‘विकास का भारतीय चिंतन’ पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ईमारतों पर पैसा न खर्च कर लोगों की सोच को बदलने के लिए स्वच्छता अभियान, योग दिवस, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा अन्य कार्यक्रमो का अभियान चलाया ताकि लोगों का मानसिक विकास हो सके।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
यूनिविर्सिटी तक बेटियों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा
.
ब्यूरो / अमर उजाला, सिरसा(हरियाणा)
यूनिवर्सिटी लेवल तक छात्राओं को मुफ्त
शिक्षा दी जाएगी इसके लिए जल्द ही काम
किया जाएगा। आने वाले दिनों में लड़कियों
को पूरी तरह मुफ्त शिक्षा देंगे। यह घोषणा
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बुधवार को
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित
विकास का भारतीय चिंतन के सेमिनार में की।
उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राएं उच्च
शिक्षा के लिए नंबर 0172-2741714 पर अपनी आर्थिक स्थिति
अवगत करवाकर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। छात्राएं चाहे तो
इसके लिए फैक्स भी कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत की
अर्थव्यवस्था व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण पर निर्भर करती है।
उन्होंने कहा कि भारत का विकास लोगों की मांग व उत्पादन पर
निर्भर है, आज समाज ने भारत को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष कई वर्गों
में बांट दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें जीवन
विज्ञान सीखना चाहिए। भारत को विकसित करने के लिए पहले
स्वयं के आचरण को विकसित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-
साथ अपने विचारों व संस्कारों को बढ़ावा दें।
पंचायत चुनाव पर बोले -पढ़ी लिखी बहुओं की बढ़ी मांग
पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री ने छात्रों के बीच कहा कि
अब गांवों में पंचायत चुनाव के लिए अखबारों में पढ़ी लिखी बहुएं
चाहिए के विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका
असर गांवों में देखने को मिलेगा। गांवों में शिक्षा का सुधार
होगा। लोग पढ़ेंगे लिखेंगे और बेटियों को भी शिक्षित करेंगे साथ
ही जो युवा अनपढ़ रह गए वे चुनाव लड़ने के लिए पढ़ी लिखी बहुएं
लाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.