शिक्षा मंत्री रामबिलास से चल रही थी तनातनी
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़
हरियाणा के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता लंबी छुट्टी पर चले गए है। गुप्ता का शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से विवाद चल रहा था। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट के सेंटर तय करने को लेकर गुप्ता और शर्मा
में पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही थी।
प्रदेश में 30 और 31 अगस्त को एचटेट की परीक्षा होनी थी। शिक्षा बोर्ड की ओर से जिलों से बाहर परीक्षा केंद्र बना दिए गए थे जिसका प्रबल विरोध हुआ। राज्य में 7 जिले ऐसे भी थे जिनमे एचटेट के परीक्षा केंद्र बनाये ही नही जा रहे थे। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की जानकारी में छात्रों की यह समस्या आई तो उन्होंने परीक्षा केंद्रों की दूरी कम करते हुए जिलों में ही सेंटर बनाने का ऐलान कर दिया। यानि एक जिले के परीक्षार्थियों को दूसरे जिले में परीक्षा देने नही जाना पड़ेगा।
मंत्री की इस घोषणा के बावजूद टीसी गुप्ता ने परीक्षा केंद्र दोबारा से तय किए जाने में असमर्थता जाहिर कर दी। इस पर मंत्री ने दिल्ली स्तिथ हरियाणा निवास में शिक्षा विभाग के अफसरों की मीटिंग बुला ली जिसमे एचटेट की परीक्षा रद करने का फैसला लेते हुए अक्टूबर में नए सिरे से सेंटर बनाने पर सहमति बनी।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment