नीति के मुताबिक तबादले का आधार अंक भी बनेंगे। उम्र के 80 नंबर
रखे गए हैं जबकि 20 नंबर अन्य कैटेगरी मसलन महिला, विधवा,
बीमारी, जोड़ा या अन्य से संबंधित रखे गए हैं। अगर किसी ने
ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी की है तो उसे भी ध्यान में रखा जाएगा।
किसी भी स्कूल में (लड़कियों के स्कूल छोड़कर) 50 फीसदी से
ज्यादा महिला टीचर्स नहीं होंगी। सीधी भर्ती या प्रमोशन
वाले टीचर्स को जोन एक और दो में तैनाती नहीं मिलेगी। टीचर्स
तबादले के लिए जो ऑप्शन देंगे, वे 10 साल तक उसे नहीं बदल सकेंगे मगर
अविवाहित महिला टीचर्स को शादी होने के बाद यह अवसर
दिया जाएगा।
.
ऐसे होंगे स्कूलों के जोन
जिला मुख्यालय पर नगर निकाय के सभी स्कूल।
नगर निकाय की बाहरी सीमा से 10 किमी. के रेडियस में
पड़ने वाले स्कूल।
शिक्षा खंड मुख्यालय के शहर या कस्बे के स्कूल (जिला
मुख्यालय के नगर निकाय के स्कूल छोड़कर)
स्टेट, नेशनल हाईवे पर 10 से 15 किमी. के भीतर पड़ने वाले
स्कूल।
शिक्षा खंड मुख्यालय के पांच किमी. के भीतर पड़ने वाले
स्कूल।
शिक्षा खंड मुख्यालय के 5 से 10 किमी. के बीच पड़ने वाले
स्कूल।
शेष बचे स्कूल व राज्य में कहीं भी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
रखे गए हैं जबकि 20 नंबर अन्य कैटेगरी मसलन महिला, विधवा,
बीमारी, जोड़ा या अन्य से संबंधित रखे गए हैं। अगर किसी ने
ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी की है तो उसे भी ध्यान में रखा जाएगा।
किसी भी स्कूल में (लड़कियों के स्कूल छोड़कर) 50 फीसदी से
ज्यादा महिला टीचर्स नहीं होंगी। सीधी भर्ती या प्रमोशन
वाले टीचर्स को जोन एक और दो में तैनाती नहीं मिलेगी। टीचर्स
तबादले के लिए जो ऑप्शन देंगे, वे 10 साल तक उसे नहीं बदल सकेंगे मगर
अविवाहित महिला टीचर्स को शादी होने के बाद यह अवसर
दिया जाएगा।
.
ऐसे होंगे स्कूलों के जोन
जिला मुख्यालय पर नगर निकाय के सभी स्कूल।
नगर निकाय की बाहरी सीमा से 10 किमी. के रेडियस में
पड़ने वाले स्कूल।
शिक्षा खंड मुख्यालय के शहर या कस्बे के स्कूल (जिला
मुख्यालय के नगर निकाय के स्कूल छोड़कर)
स्टेट, नेशनल हाईवे पर 10 से 15 किमी. के भीतर पड़ने वाले
स्कूल।
शिक्षा खंड मुख्यालय के पांच किमी. के भीतर पड़ने वाले
स्कूल।
शिक्षा खंड मुख्यालय के 5 से 10 किमी. के बीच पड़ने वाले
स्कूल।
शेष बचे स्कूल व राज्य में कहीं भी।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment