चालू शैक्षणिक सत्र की माध्यमिक स्तर की छमाही परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। विभिन्न कक्षाओं की आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र पहुच चुके है। इन्हे
तय कार्य योजना के अनुसार संबंधित स्कूलों के सुपुर्द किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी महेश चंद ने बताया कि बीरवार से शुरू होने वाली माध्यमिक स्तर की छमाही परीक्षा 24 सितम्बर तक चलेगी। पूरे खंड में इस प्रकार से परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिससे की बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका का भी प्रावधान रखा गया है। परीक्षा को पूरी तरह नकल रहित रखने के लिए जहा व्यापक प्रबंध किए गए है वहीं पेपर लेने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी में भारी तबदीली की गई है। जिसके चलते जिस स्कूल में परीक्षा होगी उसमें ड्यूटी दूसरे स्कूलों के शिक्षकों की होगी।
कुछ स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम थी जिसके चलते इस प्रकार के स्कूलों का परीक्षा केंद्र पास के ही स्कूलों में बनाया गया है ताकि न परीक्षा के दौरान न तो शिक्षकों की कमी सामने आए तथा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार मौके पर ही उत्तर पुस्तिका की जाच कर उसका परिणाम उसी दिन आनलाइन किया जा सके। आयोजित होने वाली परीक्षा पूरी तरह से बच्चों का मूल्याकन करते यह बताने का कार्य करेगी कि बच्चा पढ़ाई में किस प्रकार से चल रहा है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment