छुट्टी के दिन नहीं बुलाये जायेंगे शिक्षक-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

छुट्टी के दिन नहीं बुलाये जायेंगे शिक्षक
करनाल में शनिवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के नेताओं और आशा वर्करों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल। -हप्र
हरियाणा में नये सत्र से स्कूलों में योग कक्षाएं, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा तथा गीता से संबंधित नये पाठ्यक्रम भी शुरू किये
जाएंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज उक्त घोषणा करते हुए कहा कि कलस्टर स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों को ऑनलाईन किया जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों के लिए सफाई कर्मचारियों तथा चौकीदारों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अध्यापकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी। ये बातें मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शनिवार को स्थानीय एनबीएजीआर के विश्रामगृह में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के 12 प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान की। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों की समस्याओं और मांगों को ध्यानपूर्वक सुना। इस मौके पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान वजीर सिंह सहित अन्य प्रतिनिधियों ने प्रदेश में किसी भी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय पर्वों को छोड़ किसी राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेने के प्रावधान का स्वागत किया। इस अवसर पर घरौड़ा से विधायक हरविन्द्र कल्याण के अलावा अध्यापक संघ की ओर से सीएन भारती महासचिव सहित 13 सदस्यीय दल मौजूद रहा। सीएम ने कहा कि अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया तेज करेंगे। किसी भी अतिथि अध्यापक को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा व जो पहले निकाले गए हैं, उन्हें भी वापस लेने की कार्यवाही जारी है।
तबादले में सिफारिश नहीं
संघ के प्रधान वजीर सिंह के अनुसार सीएम ने विश्वास दिलाया कि प्राइमरी में प्रति कक्षा एवं प्रति सेक्शन अध्यापक उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसी कड़ी में कलस्टर स्तर पर कम्पयूटर सिस्टम एवं ओपरेटर भी नियुक्त किए जाएंगे। तबादले नीति अनुसार होंगे व सिफारिश तथा पैसे का बोल बाला नहीं चलेगा। सभी प्राध्यापक मूल शिक्षा विभाग में रहेंगे। सफाई कर्मचारी के पद व कर्मचारी दिए जाएंगे। 6 हजार नये पद सफाई कर्मचारी के स्वीकृत शीघ्र ही कर दिए जाएंगे।
सेवा नियमों में वांछित संशोधन
उन्होंने आश्वासन दिया कि अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेने के लिए शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों सहित न्यायालय में लंबित अध्यापकों की भर्ती संबंधी सभी मामलों में सरकार कार्यरत अध्यापकों के हित में निर्णय लेगी। सेवा नियमों में वांछित संशोधन करने पर भी आश्वासन दिया गया। इसके अलावा भविष्य में रविवार व अन्य किसी राजपत्रित अवकाश को रद्द नहीं किया जाएगा।
अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं जायेंगे स्कूली बच्चे
रेवाड़ी (ट्रिन्यू) : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि स्वाधीनता तथा गणतंत्र दिवस के अलावा स्कूली बच्चों को अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में न भेजा जाये। इसके अलावा डीईओ स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। अभिभावकों की शिकायत के बाद विभाग ने यह कदम उठाया।
निष्ठा से काम करें शिक्षक : रामबिलास
महेंद्रगढ़ (निस) : शिक्षक दिवस पर शनिवार को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि गुरु का दर्जा भगवान से बढ़कर होता है। शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं, इसलिए वे ईमानदारी और निष्ठा से कर्तव्य का निर्वहन करें। वे शनिवार को महेंद्रगढ़ स्थित आवास पर शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद डा. राधाकृष्णन से हर शिक्षक को प्रेरणा
लेनी चाहिए।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.