अध्यापकों और आशा वर्कर को सीएम मनोहर लाल खट्टर का आश्वासन जायज मांगें जल्द होंगी पूरी
अमर उजाला ब्यूरो -करनाल। अध्यापक संघ व आशा वर्कर की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आश्वासन
दिया है। सीएम ने पिछली सरकार पर मांगों को लटकाने का आरोप लगाया और कहा कि हमारी सरकार अध्यापकों और आशा वर्कर की जायज मांगों को जल्द पूरा करेगी। अध्यापकों और आशा वर्कर की कुछ मांगें ऐसी हैं, जो अब तक पूरी होनी चाहिए थीं।
ये शब्द मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए शनिवार को स्थानीय एनबीएजीआर के विश्राम गृह में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के साथ बैठक में कहे। संघ की ओर से प्रधान वजीर सिंह व महासचिव सीएन भारती समेत 12 प्रतिनिधि उपस्थित मौजूद रहे। इस दौरान संघ ने शिक्षकों की मांग का पत्र सीएम को सौंपा। सीएम ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण निरंतर चलाकर ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सुधार लाया जा सकता है। सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अध्यापकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अध्यापकों के स्व अनुशासन तथा आत्मविश्वास के लिए अध्यापक डायरी की शुरुआत की गई। नए सत्र से स्कूलों में योग कक्षाएं, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा तथा गीता से संबंधित नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार गंभीरता पूर्ण फैसले ले रही है। क्लस्टर स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन किया जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों में आने वाले समय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों तथा चौकीदारों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों की समस्याओं और मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि शिक्षक सुधार और शिक्षा सुधार दोनों की तरफ ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक संघ की ओर से विद्यालयों के अपग्रेड, पदोन्नति, अतिथि अध्यापकों को नियमित करने के बारे में तथा अन्य जरूरी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया, जिस पर गहनता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें प्रदेश में किसी भी स्कूल के बच्चों द्वारा राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेने का और बच्चों द्वारा केवल राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने का प्रावधान है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी आरएस खरब व ओएसडी अमरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
करनाल को स्मार्ट बनाने के लिए नहीं की सिफारिश
सीएम ने कहा कि करनाल को स्मार्ट बनाने के लिए किसी को सिफारिश नहीं की गई, करनाल के लोग खुद स्मार्ट हैं, यहां के पैरामीटर स्मार्ट सिटी बनने के पैमाने पर खरा उतरते हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की श्रेणी में लाने के लिए व्यवस्था को स्मार्ट होने की जरूरत थी और वह स्थानीय लोगों ने पूरी कर दी
गो पूजन कर डाला सीएम ने चारा
मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गो पूजन किया और गऊओं को चारा डालकर अपनी गो पालन की संस्कृति का संदेश दिया। मुख्य बात यह रही कि शनिवार के बाद श्री कृष्ण मंदिर में गो पालने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। मंदिर के एक भाग में गायों के लिए जगह बनाई गई है। सभी गाय देशी नस्ल की है।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी, आईजी हनीफ कुरैशी, उपायुक्त डॉ. जेगणेशन, पुलिस अधीक्षक पंकज नैन, संपदा अधिकारी मंजीत सिंह, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री शशी पाल मेहता, नगर निगम की मेयर रेणु बाला गुप्ता, पवन गुप्ता, जिला अध्यक्ष अशोक सुखीजा, सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, पंकज भारती, जगदेव पाढ़ा, अशोक भंडारी, नवीन बत्तरा, संजय मदान, जयपाल शर्मा, प्रवीन लाठर, कुलदीप शर्मा मौजूद रहे।
•अध्यापक संघ के साथ बैठक में बोले सीएम, अध्यापक हित और शिक्षा सुधार में काम करेगी सरकार
•स्कूलों में सफाई कर्मचारी और चौकीदार होंगे नियुक्त
सीएम से ये मिले आश्वासन
अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वजीर सिंह ने बताया कि सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि किसी भी अध्यापक को बाहर नहीं निकाला जाएगा। जिन अतिथि अध्यापक को बाहर निकाला भी गया है उसे भी नियमानुसार फिर से वापस अंदर लेने के प्रयास चल रहे हैं। संगठन की मांग पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्राइमरी में प्रति कक्षा एवं प्रति सेक्शन अध्यापक उपलब्ध करवाए जाएंगे। सीएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही 6 हजार नई सफाई कर्मचारियों के पद स्वीकृत किए जाएंगे। वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों सहित न्यायालय में लंबित अध्यापकों की भर्ती संबंधी सभी मामलों में सरकार कार्यरत अध्यापकों के हित में निर्णय लेगी। महासचिव सीएन भारती ने बताया कि सीएम ने आश्वस्त किया कि भविष्य में रविवार व अन्य किसी राजपत्रित अवकाश को रद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने डीएड के छात्रों की इंटर्नशिप को अगले वर्ष समाप्त करने का वादा भी किया। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष महताब सिंह, उपप्रधान गजे सिंह, उप महासचिव राजेंद्र प्रसाद, संगठन सचिव बलबीर सिंह, प्रेस सचिव जगरोशन, उपप्रधान सुमित्रा देवी, महीपाल सिंह, सचिव सतनारायण यादव, जगतार सिंह व राज्य आडिटर जयप्रकाश शास्त्री शामिल रहे।
आशा वर्कर को देंगे उचित सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा वर्कर केंद्र और प्रदेश की आशा है। एनबीएजीआर के विश्राम गृह में आशा वर्कर व विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों के 13 सदस्यीय दल के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा वर्कर का सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करती हैं। इस मौके पर आशा वर्कर के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष एक मांग पत्र रखा गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मांगों के प्रति सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करेगी और कैबिनेट की बैठक में विचार करके सकारात्मक रवैया अपनाएगी। मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने आशा वर्कर को उचित मान व सम्मान नहीं दिया, लेकिन हमारी सरकार बेटियों का मान बढ़ाएगी। इस मौके पर आशा वर्कर यूनियन की प्रधान प्रवेश, महासचिव सुलेखा, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान धर्मवीर फोगाट, सीआईटीयू के प्रधान सतबीर सिंह व अन्य मौजूद रहे।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
अमर उजाला ब्यूरो -करनाल। अध्यापक संघ व आशा वर्कर की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आश्वासन
दिया है। सीएम ने पिछली सरकार पर मांगों को लटकाने का आरोप लगाया और कहा कि हमारी सरकार अध्यापकों और आशा वर्कर की जायज मांगों को जल्द पूरा करेगी। अध्यापकों और आशा वर्कर की कुछ मांगें ऐसी हैं, जो अब तक पूरी होनी चाहिए थीं।
ये शब्द मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए शनिवार को स्थानीय एनबीएजीआर के विश्राम गृह में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के साथ बैठक में कहे। संघ की ओर से प्रधान वजीर सिंह व महासचिव सीएन भारती समेत 12 प्रतिनिधि उपस्थित मौजूद रहे। इस दौरान संघ ने शिक्षकों की मांग का पत्र सीएम को सौंपा। सीएम ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण निरंतर चलाकर ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सुधार लाया जा सकता है। सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अध्यापकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अध्यापकों के स्व अनुशासन तथा आत्मविश्वास के लिए अध्यापक डायरी की शुरुआत की गई। नए सत्र से स्कूलों में योग कक्षाएं, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा तथा गीता से संबंधित नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार गंभीरता पूर्ण फैसले ले रही है। क्लस्टर स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन किया जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों में आने वाले समय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों तथा चौकीदारों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों की समस्याओं और मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि शिक्षक सुधार और शिक्षा सुधार दोनों की तरफ ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक संघ की ओर से विद्यालयों के अपग्रेड, पदोन्नति, अतिथि अध्यापकों को नियमित करने के बारे में तथा अन्य जरूरी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया, जिस पर गहनता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें प्रदेश में किसी भी स्कूल के बच्चों द्वारा राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेने का और बच्चों द्वारा केवल राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने का प्रावधान है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी आरएस खरब व ओएसडी अमरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
करनाल को स्मार्ट बनाने के लिए नहीं की सिफारिश
सीएम ने कहा कि करनाल को स्मार्ट बनाने के लिए किसी को सिफारिश नहीं की गई, करनाल के लोग खुद स्मार्ट हैं, यहां के पैरामीटर स्मार्ट सिटी बनने के पैमाने पर खरा उतरते हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की श्रेणी में लाने के लिए व्यवस्था को स्मार्ट होने की जरूरत थी और वह स्थानीय लोगों ने पूरी कर दी
गो पूजन कर डाला सीएम ने चारा
मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गो पूजन किया और गऊओं को चारा डालकर अपनी गो पालन की संस्कृति का संदेश दिया। मुख्य बात यह रही कि शनिवार के बाद श्री कृष्ण मंदिर में गो पालने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। मंदिर के एक भाग में गायों के लिए जगह बनाई गई है। सभी गाय देशी नस्ल की है।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी, आईजी हनीफ कुरैशी, उपायुक्त डॉ. जेगणेशन, पुलिस अधीक्षक पंकज नैन, संपदा अधिकारी मंजीत सिंह, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री शशी पाल मेहता, नगर निगम की मेयर रेणु बाला गुप्ता, पवन गुप्ता, जिला अध्यक्ष अशोक सुखीजा, सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, पंकज भारती, जगदेव पाढ़ा, अशोक भंडारी, नवीन बत्तरा, संजय मदान, जयपाल शर्मा, प्रवीन लाठर, कुलदीप शर्मा मौजूद रहे।
•अध्यापक संघ के साथ बैठक में बोले सीएम, अध्यापक हित और शिक्षा सुधार में काम करेगी सरकार
•स्कूलों में सफाई कर्मचारी और चौकीदार होंगे नियुक्त
सीएम से ये मिले आश्वासन
अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वजीर सिंह ने बताया कि सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि किसी भी अध्यापक को बाहर नहीं निकाला जाएगा। जिन अतिथि अध्यापक को बाहर निकाला भी गया है उसे भी नियमानुसार फिर से वापस अंदर लेने के प्रयास चल रहे हैं। संगठन की मांग पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्राइमरी में प्रति कक्षा एवं प्रति सेक्शन अध्यापक उपलब्ध करवाए जाएंगे। सीएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही 6 हजार नई सफाई कर्मचारियों के पद स्वीकृत किए जाएंगे। वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों सहित न्यायालय में लंबित अध्यापकों की भर्ती संबंधी सभी मामलों में सरकार कार्यरत अध्यापकों के हित में निर्णय लेगी। महासचिव सीएन भारती ने बताया कि सीएम ने आश्वस्त किया कि भविष्य में रविवार व अन्य किसी राजपत्रित अवकाश को रद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने डीएड के छात्रों की इंटर्नशिप को अगले वर्ष समाप्त करने का वादा भी किया। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष महताब सिंह, उपप्रधान गजे सिंह, उप महासचिव राजेंद्र प्रसाद, संगठन सचिव बलबीर सिंह, प्रेस सचिव जगरोशन, उपप्रधान सुमित्रा देवी, महीपाल सिंह, सचिव सतनारायण यादव, जगतार सिंह व राज्य आडिटर जयप्रकाश शास्त्री शामिल रहे।
आशा वर्कर को देंगे उचित सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा वर्कर केंद्र और प्रदेश की आशा है। एनबीएजीआर के विश्राम गृह में आशा वर्कर व विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों के 13 सदस्यीय दल के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा वर्कर का सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करती हैं। इस मौके पर आशा वर्कर के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष एक मांग पत्र रखा गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मांगों के प्रति सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करेगी और कैबिनेट की बैठक में विचार करके सकारात्मक रवैया अपनाएगी। मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने आशा वर्कर को उचित मान व सम्मान नहीं दिया, लेकिन हमारी सरकार बेटियों का मान बढ़ाएगी। इस मौके पर आशा वर्कर यूनियन की प्रधान प्रवेश, महासचिव सुलेखा, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान धर्मवीर फोगाट, सीआईटीयू के प्रधान सतबीर सिंह व अन्य मौजूद रहे।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment