वटसैप मिला 12वीं का पेपर, स्कूलों में जमकर चली नकल
रोेहतक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की कक्षा में पेपर आउट होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 6 अक्टूबर को परीक्षा के दौरान इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हुआ तो वहीं, शनिवार को फाइन आर्ट्स। इस बार भी स्कूलों के
बाहर ही नकल कराने वालों के पास पेपर मिला। परीक्षा के एक घंटे बाद ही जाट स्कूल के बाहर मोबाइल में नकल कराने वालों के पास असली पेपर आ गया।रोेहतक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की कक्षा में पेपर आउट होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 6 अक्टूबर को परीक्षा के दौरान इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हुआ तो वहीं, शनिवार को फाइन आर्ट्स। इस बार भी स्कूलों के
बाहरी युवक मोबाइल पर पेपर देखकर लगातार पर्चियां बनाकर अंदर पहुंचाने में व्यस्त रहे। अंदर भी परीक्षार्थी आराम से पर्चियां देखकर नकल करते मिले। जाट स्कूल के परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस के तैनात रहने के बावजूद न बाहर सुरक्षा दिखी और न ही अंदर स्टाफ की मुस्तैदी। हद तो इस बात की है कि जिला प्रशासन से लेकर बोर्ड सचिव तक पेपर आउट का मैसेज भेजा गया, लेकिन किसी न कोई कार्रवाई नहीं की। कुल मिलाकर सभी ने परीक्षा का मखौल उड़ाया। जिले के अन्य केंद्रों पर भी जमकर नकल चली। पेपर खत्म होने के बाद जब असली पेपर से मोबाइल वाले पेपर का मिलान किया गया तो वह बिल्कुल सही था।
www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment