राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कक्षा दो से 12 तक के गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त दाखिलों का भरोसा दिलाया है। 1दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के संयोजक सत्यवीर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया था, उससे कहीं अधिक बढ़कर पूरा किया है। निजी स्कूलों में प्री-स्कूलिंग (नर्सरी व केजी की कक्षाओं) के लिए शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लागू है। इसके तहत गरीब बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त दाखिलों का प्रावधान है। सत्यवीर सिंह हुड्डा के अनुसार शिक्षा मंत्री को बताया गया कि निजी स्कूलों से सांठगांठ कर पिछली सरकार ने 25 प्रतिशत सीटों का कोटा घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया था। इसे दोबारा 25 प्रतिशत करने से गरीब बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। 1उन्होंने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि इस फैसले को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूर कराकर जल्दी अधिसूचना जारी कराई जाए, ताकि निजी स्कूल मनमानी न कर सकें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment