अधिकारियों को दी जाएगी ई-टीडीएस की जानकारी निदेशक आज करेंगे जिले के सभी डीडीओ से वीडियो कांफ्रेंसिंग

जागरण संवाददाता, रोहतक : स्थानीय लघु सचिवालय के एनआइसी के वीडियो कांफ्रेंस हॉल में 20 अक्टूबर को खजाना विभाग के निदेशक द्वारा वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिला खजाना अधिकारी आरएस साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वीडियो कांफ्रेंस में जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को ई-टीडीएस के संबंध में जानकारी दी
जाएगी।1 उन्होंने बताया कि कलानौर व महम सब खजाना के सभी डीडीओ की वीडियो कांफ्रेंस 20 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक होगी। इसी प्रकार रोहतक व सांपला खजाना के 0324 से 0831 तक डीडीओ की 20 अक्तूबर को प्रात: 11:30 बजे से 12:30 बजे तक, 0832 से 1204 डीडीओ की दोपहर 2 बजे से शाम 3 बजे तक वीडियो कांफ्रेंस होगी। उन्होंने बताया कि शेष सभी बचे हुए डीडीओ की 20 अक्तूबर को शाम 3.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक वीडियो कांफ्रेंस होगी। साहू ने बताया कि भविष्य में सभी कार्यालय ई-बिलिंग सिस्टम के माध्यम से ही इनकम टैक्स र्टिन की फाईल अपने स्तर पर बनाकर चाटर्ड एकाउटेंट के पास केवल इसको अपलोड के लिए ही जाना पड़ेगा, जिसकी फीस बहुत ही कम होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से सरकार को भारी आर्थिक लाभ एवं राजस्व की बचत होगी। उन्होंने जिले के संबंधित खजाना के सभी डीडीओ से कहा है कि वे 20 अक्तूबर को उनसे संबंधित एवं निर्धारित समयानुसार वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेना सुनिश्चित करें।6 अधिकारियों को दी जाएगी ई-टीडीएस की जानकारीwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.