पहला नवरात्र : मुख्यमंत्री खट्टर आज नवाएंगे शीश'

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अक्टूबर को श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की ओर से आयोजित अश्विन मेले में प्रथम नवरात्र पर माता मनसा देवी मंदिर में पूजा करेगे तथा यज्ञ एवं घट स्थापना में भाग लेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री करीब एक करोड़ रुपये की लागत से मूंडन घाट व
मनसा सरोवर के नवीनीकरण का उद्घाटन करेगे और 60 लाख रुपये की लागत से बने स्ट्रॉंग रूम का अवलोकन भी करेगे। उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड विवेक आश्रेय ने प्रेस काफ्रेंस में बताया कि जिला प्रशासन की ओर से नवरात्र मेले के संबंध में सभी प्रकार की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। मेले के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए है।
मेला एरिया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
पूरे मेला एरिया को सीसीटीवी से कवर किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरे के दायरे को जरूरत के अनुसार और बढ़ाया जाएगा। मेले में श्रद्धालुओं की यातायात सुविधा के लिए रोडवेज की करीब 100 बसों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त यूटी प्रशासन की बसें अलग से होंगी। मेले में बिजली की 24 घटे निर्बाध आपूर्ति रहेगी, बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने के लिए पाच इनवर्टर तथा एक जेनरेटर सेट अलग से लगाया गया है। मेले में सफाई का भी पूरा प्रबंध रखा जाएगा। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें सुबह से मध्यरात्रि तक लगातार घोषणाएं की जाएंगी।
चार लाख लीटर पानी की क्षमता का टैंक बनाया
उपायुक्त ने बताया कि मेले में पार्किग की उचित व्यवस्था की जाएगी तथा लोगों की सुविधा के लिए पटियाला मंदिर के नजदीक लगभग करीब 42 लाख रुपये की लागत से चार लाख लीटर की क्षमता का पानी का टैक बनाया गया है। इसी प्रकार लोगों की सुविधा के लिए 160 टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधा देने के लिए मेला क्षेत्र में एंबुलेंस की सुविधा दी गई है। बुजुर्गो को माता के दर्शन करवाने के लिए नेहरू युवा केंद्र के 30 स्वयंसेवक लगाए गए है, जो बुजुर्ग अपने परिवार से अलग माता के दर्शनों के लिए आएंगे, ये वालंटियर उनकी हरसंभव मदद करेगे तथा बोर्ड की ओर से चलने में असमर्थ लोगो के लिए दो गोल्फ कोर्ट की व्यवस्था की गई है। मेले क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.