शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई तो दोबारा रखे जाएंगे गेस्ट टीचरः रामबिलास
डबवाली (सिरसा)। गेस्ट टीचरों को हटाने के मामले हरियाणा सरकार डैमेज कंट्रोल की स्थिति में आ गई है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हटाए गए अतिथि अध्यापकों को दोबारा लगाया जाएगा। वह शुक्रवार को जिले में
संवाददाता से विशेष बातें कर रहे थे।
शिक्षामंत्री का कहना है कि गेस्ट टीचरों को हटाने से पूरे हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसीलिए उन्हें दोबारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले मैंने गेस्ट टीचरों से जो वादा किया था, उसी वादे को निभा रहा हूं। गेस्ट टीचरों को पुन: रखने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अनुमति मांगी गई थी।
हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हटाए गए गेस्ट टीचरों को दोबारा रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा मंत्री के अनुसार किसी भी शिक्षक को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने यू टर्न लेते हुए कहा कि गेस्ट टीचर को हटाना भी प्रक्रिया का हिस्सा था। रामविलास शर्मा से धारा 134-ए के तहत लटकाए जा रहे मामलों के बारे में पूछने पर उन्होंने नो कमेंट करके सवाल टाल दिया।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment