आधार कार्ड बनवाने को लेकर निजी स्कूलों को सौंपना होगा शपथ पत्र

आधार कार्ड बनवाने को लेकर निजी स्कूलों को सौंपना होगा शपथ पत्र
जागरण संवाददाता, सिरसा :सरकारी स्कूलों के साथ जिले के निजी स्कूलों में भी शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाएगा। इसको लेकर विभाग द्वारा निजी स्कूलों को इस बाबत शपथ पत्र जमा करवाने के लिए निर्देश दिए गए है। विभाग के निर्देश के मुताबिक निजी स्कूल प्रबंधन को 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। वहीं सरकारी स्कूलों में करीब 80 प्रतिशत विद्यार्थियों के आधार कार्ड विभाग द्वारा तैयार करवाए जा चुके है। बता दें कि जिले में कुल 68 हजार विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बावजूद निजी स्कूलों द्वारा आधार कार्ड तैयार नहीं करवाए गए है। विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने निजी स्कूलों पर सख्ती दिखाते हुए शपथ पत्र जमा करवाने के आदेश दिए है। गौरतलब है कि आधार कार्ड को लेकर निजी स्कूलों काफी समय से लापरवाही बरत रहे थे। इस कारण विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। इससे पूर्व विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में आधार कार्ड बनवाने को लेकर कैंप लगाए जा रहे है। काफी समय को शिकायतें मिल रही थी कि निजी स्कूलों द्वारा उनके आदेशों की अवेहलना की जा रही है। इस कारण विभाग द्वारा दोबारा निजी स्कूलों को यह आदेश जारी किए गए है।
बॉक्स
सरकारी स्कूलों से पीछे है निजी स्कूल
शिक्षा विभाग के विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में सरकारी स्कूलों के 80 फीसद बच्चों के आधार कार्ड बनवा जा चुके है, जबकि निजी स्कूलों के महज 5 फीसद स्कूलों ने ही उनके विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाए है। सरकारी स्कूलों के समक्ष निजी स्कूल इस मामले में पीछे नजर आ रहे है।
बॉक्स
शपथ पत्र न देने वाले स्कूलों को जारी किया जाएगा नोटिस :
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा का कहना है कि निजी स्कूलों को भी जल्द से जल्द विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाने को लेकर आदेश दिए है। 30 अक्टूबर तक स्कूलों को विभाग के समक्ष शपथ पत्र जमा करवाना होगा कि वे उनके स्कूलों में विद्यार्थियों के आधार बनवाएंगे। शपथ पत्र न देने वाले स्कूलों को इस बाबत नोटिस जारी किया जाएगा।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.