अब प्राइमरी के बच्चे होंगे छूटे हुए पाठय्रक्रम से अपडेट

संवाद सहयोगी, तोशाम : अब प्राईमरी कक्षा के बच्चों के प्रति शिक्षा विभाग और भी अधिक गंभीर हो गया है। इस कार्यक्रम में अवकाश पर रहने या अन्य किसी कारणवश स्कूल न जाने पर पाठयक्रम से वंचित रहे बच्चों को पिछली कक्षा की पढ़ाई करवाई जाएगी। कक्षा तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को वंचित रहे पाठयक्रम
को बारीकी से बताया जाएगा ताकि वे पिछली कक्षाओं के किसी भी पहलू से अनभिज्ञ न रहें। यह अभियान खंड तोशाम के 32 स्कूलों में चलेगा तथा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम की निरंतर मॉनीट¨रग की जाएगी। बच्चों को अपडेट करने के लिए स्कूलों में लर्निग एनहांसमेंट प्रोग्राम सोमवार से शुरू हो गया कार्यक्रम के दौरान इन बच्चों को वह पाठयक्रम पढ़ाया जाएगा, जो वे पिछली कक्षा में किसी कारणवश नहीं पढ़ सके या उनको उसका बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है। इस कार्यक्रम में बच्चों को भाषा के तौर पर ¨हदी व अंग्रेजी पढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा गणित विषय पर भी जोर दिया जाएगा। शुरुआत में अब ¨हदी व गणित विषय पढ़ाए जाएंगे तथा नवंबर माह में अंग्रेजी विषय को शामिल कर लिया जाएगा। विभाग के शिक्षकों के साथ-साथ दो एनजीओ को शामिल किया है, जो बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे। कार्यक्रम के तहत स्कूल टाइम के शुरू का एक घंटा बच्चों को दिया जाएगा, जिसमें उनको पिछली कक्षा में छूटे पाठयक्रम को पढ़ाने का काम किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्कूल से कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवी के प्रत्येक विषय के शिक्षकों को तीन-तीन दिन ट्रे¨नग दे दी गई है। शिक्षण कार्य के लिए एसीईआरटी गुड़गांव ने शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई है। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि लर्निग एनहांसमेंट प्रोग्राम आज से शुरु हो गया है, जो खंड के 32 स्कूलों में चलेगा। यह बच्चों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा, जिसमें कक्षा तीसरे से पांचवीं तक के बच्चों को उनकी पिछली कक्षा में छूटे पाठयक्रम को पढ़ाया जाएगा ताकि वे अन्य बच्चों से पीछे न रहें। इस कार्यक्रम की निरंतर मॉनीट¨रग की जाएगी। शिक्षण कार्य के लिए दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं।
तोशाम के 32 प्राथमिक स्कूलों में चलेगा लर्निग एनहांसमेंट प्रोग्राम
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.