केयू ने विद्यार्थियों को दिया स्पेशल मर्सी चांस

केयू ने विद्यार्थियों को दिया स्पेशल मर्सी चांस
अमर उजाला ब्यूरो कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने विश्वविद्यालय के कुलपति हरदीप कुमार के आदेशानुसार वर्ष 2000 के बाद विश्वविद्यालय से पास हुए विद्यार्थियों को स्पेशल मर्सी चांस देने का फैसला लिया है। इसका लाभ वैसे विद्यार्थी उठा सकते हैं जिसकी किसी विषय में या किसी कक्षा में रिअपीयर या कंपार्टमेंट है या कोई विद्यार्थी अपने अंकों में सुधार करना चाहता है। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2000 के बाद विश्वविद्यालय से डिग्री की है, ऐसे सभी विद्यार्थियों को 15000 हजार रुपये अतिरिक्त फीस के साथ मर्सी चांस दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह स्पेशल चांस अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट दोनों तरह के विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर के लिए दिया जा रहा है। इसमें प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जो विषम ओड सेमेस्टर के लिए अपीयर होना चाहते हैं वे 29 अक्तूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा दिसंबर 2015 व जनवरी 2016 में होगी। जो आवेदक इवन सेमेस्टर के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 31 दिसंबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा अप्रैल, मई व जून 2016 में होगी।
केयू ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
वर्ष 2000 के बाद विश्वविद्यालय से पास हुए विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने बुधवार को कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि दिसंबर 2014 में आयोजित एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिग प्रथम सेमेस्टर तथा मई 2015 में आयोजित एमएससी जियोलॉजी फाइनल इयर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age