सेना में भर्ती परीक्षा के लिए रोल नंबर दोबारा होंगे जारी
संवाद सहयोगी, अंबाला : सेना भर्ती मुख्यालय छावनी द्वारा जुलाई 2015 में आयोजित खुली भर्ती के सफल प्रतिभागियों की प्रवेश परीक्षा के लिए रोल नंबर दोबारा जारी किए जा रहे हैं। यह रोल नंबर अब 12 अक्टूबर को भी प्राप्त किए जा सकते हैं। पहले यह रोल नंबर प्राप्त करने की तिथि 4 अक्टूबरतक निर्धारित की गई थी और अब तक अधिकतर प्रतिभागी यह प्रवेश पत्र प्राप्त कर चुके हैं। शेष प्रतिभागी 12 अक्टूबर को यह प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।1यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक कर्नल विनेश राणा ने बताया कि पहले यह परीक्षा 25 अक्टूबर को आयोजित करने का कार्यक्रम था लेकिन इसकी तिथि 18 अक्टूबर कर दी गई है। नई तिथि के उपरांत सभी सफल प्रतिभागियों को रोल नम्बर भी नए जारी किए जाएंगे। 1उन्होंने बताया कि यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने 21 से 28 जुलाई तक राजीव गांधी खेल स्टेडियम अम्बाला शहर में सैनिक सामान्य ड्यूटी, ट्रेड्समैन और सैनिक तकनीकी पदों के लिए शारीरिक और चिकित्सा टेस्ट पास किए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस भर्ती में क्लर्क पद के लिए शारीरिक और चिकित्सा टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा नवम्बर में आयोजित की जाएगी और क्लर्क पद के योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। 1उन्होंने सैनिक सामान्य ड़्यूटी, ट्रेड्समैन और सैनिक तकनीकी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि 12 अक्टूबर को अपने परीक्षा प्रवेश पत्र सेना भर्ती मुख्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें क्योंकि इस पत्र के बिना परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 18 अक्टूबर को आर्मी पब्लिक स्कूल छावनी में आयोजित की जाएगीwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment