जेबीटी शिक्षिका ने आत्महत्या करने के लिए स्कूल में ही जहर निगल

जागरण संवाददाता, कैथल : सीवन गेट स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की जेबीटी शिक्षिका ने आत्महत्या करने के लिए स्कूल में ही जहर निगल लिया। शिक्षिका को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। शिक्षिका के पति का आरोप है कि स्कूल के ही दो शिक्षक उसकी प}ी से अश्लील हरकत करते थे। उससे परेशान होकर उसकी प}ी ने कई दिन पहले भी सुसाइट नोट लिखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन सुसाइट नोट उसके हाथ लग गया। उसने डीसी को सुसाइट नोट दिखाकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नही हुई। परेशान होकर उसकी प}ी ने जहर निगल लिया।1शिक्षिका के पति हुडा सेक्टर 19 निवासी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि उसकी प}ी को पिछले कई दिनों से स्कूल का ही एक अध्यापक व अध्यापिका परेशान कर रहे हैं। आरोपी अध्यापक फाइनेंस का कार्य करता है और उसके पास फाइनेंस पर पैसे लेने के लिए कई बार असामाजिक तत्व के लोग आ आते हैं, जो महिला अध्यापिकाओं की तरफ अश्लील इशारे करते हैं। आरोप है उसकी प}ी ने उक्त अध्यापक को ऐसे लोगों को स्कूल में न बुलाने के लिए कई बार कहा, लेकिन उल्टा अध्यापक ही उसकी प}ी के साथ बहस लगाने लगा। 1आरोप है कि अध्यापक का साथ एक महिला अध्यापिका देती थी। अध्यापक व अध्यापिका से परेशान होकर उसकी प}ी ने गत 19 अक्टूबर को सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन उस दौरान वह घर पर समय पर पहुंच गया और प}ी को सुसाइड करने की बजाय अध्यापक व अध्यापिका के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई करवाए जाने की बात कही। डॉ. अजय ने कहा कि वह प}ी कंचन द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट लेकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी के पास गया और आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी प}ी के बयान लेने की बजाय कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी प}ी ने कुछ दिन से स्कूल से छुट्टी ली हुई थी। 1शनिवार को उसकी छुट्टी खत्म हुई थी। उसकी प}ी आगे छुट्टी लेना चाहती थी, लेकिन आरोपी अध्यापिका ने कहा कि छुट्टी लेने के लिए एक बार स्कूल में अवश्य आना होगा। इसलिए उसकी प}ी कंचल शनिवार को आधी छुट्टी के बाद स्कूल में गई थी। स्कूल में पहुंची तो आरोपी अध्यापक व उसके साथ अन्य ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जिससे परेशान होकर उसकी प}ी ने जहरखा लिया और इसकी सूचना महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। शिक्षिका ने अपने पति को फोन करके कहा कि वह आखिरी बार अपने बेटे से बात करना चाहती है, इसलिए उसके बेटे से बात करवा दो। पति को किसी अनहोनी का अहसास हुआ और वह तुरंत स्कूल में पहुंचा। लेकिन उसकी प}ी स्कूल से निकल चुकी थी। बाद में बेहोशी की हालत में अध्यापिका कंचन बाजार में मिली। उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। 1बताया जा रहा है कि स्कूल के कुछ अन्य अध्यापक जहरीला पदार्थ खाने वाली अध्यापिका व उसके पति द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत लेकर सिटी थाने में पहुंचे थे। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र खर्ब ने बताया कि महिला अध्यापिका द्वारा जहर खाने की सूचना उन्हें मिली है। पुलिस उसके बयान लेने के लिए गई थी, लेकिन वह बयान देने में असमर्थ थी।6पति ने लगाया स्कूल के ही शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप 16गंभीर हालत में अध्यापिका निजी अस्पताल में दाखिल

http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/25-oct-2015-edition-Kaithal-page_17-7089-5994-173.html

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.