जागरण संवाददाता, जींद : अर्बन एस्टेट स्थित हुडा पार्क में रविवार को हुई पात्र अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ। कई पात्र अध्यापकों ने संघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से माइक छीनकर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और संघ के लिए काम न कर सरकार
के इशारे पर चलने के आरोप लगाए। यहां तक कि एक-दूसरे को जमकर गालियां दी गईं।1रविवार सुबह लगभग 11 बजे अर्बन एस्टेट स्थित हुडा पार्क में सभी पात्र अध्यापक एकत्रित हो गए थे। मंच का संचालन हिसार के जिलाध्यक्ष व कानूनी सलाहकार पवन ने शुरू किया, तभी पात्र अध्यापकों ने संघ की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। बाद में पात्र अध्यापकों को समझाया गया और फिर मीटिंग की शुरुआत हुई। 1सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : पात्र अध्यापक संघ की बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि पात्र अध्यापकों की ज्वाइनिंग कराने की मांग को लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 4 नवंबर से पहले सीएम मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिलेगा। यदि इसके बाद भी पात्र अध्यापकों की ज्वाइनिंग को लेकर सरकार ने फैसला नहीं लिया तो करीब दस हजार पात्र अध्यापक अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।1वक्ताओं ने निकाली भड़ास : बैठक में सुबह से लेकर बैठक खत्म होने तक वक्ताओं ने अपनी जमकर भड़ास निकाली। कोई कार्यकारिणी के कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठा रहा था तो कोई अढ़ाई साल बाद भी ज्वाइनिंग न होने को लेकर सरकार के प्रति खफा था।1अचानक बदली जगह : बैठक पहले गोहाना रोड स्थित हुडा पार्क में होनी थी, लेकिन बाद में इसका स्थान बदलकर अर्बन एस्टेट हुडा पार्क कर दिया गया। पात्र अध्यापक अलग-अलग दोनों जगहों पर एकत्रित हो गए, लेकिन बाद में उन्हें अर्बन एस्टेट हुडा पार्क में एकत्रित करने के निर्देश दिए गए।1बैठक में हुए हंगामे पर पात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का कहना था कि जिन पात्र अध्यापकों को कार्यकारिणी के कार्यों का ज्ञान नहीं है। वे इस तरह की बातें करते हैं। लंबे समय से ये लोग ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं और वह हो नहीं पाई है। इस कारण सरकार से नाराजगी होना स्वाभाविक है।जींद में हुडा पार्क में बहस करते पात्र अध्यापक।जागरण http://epaper.jagran.com/
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
के इशारे पर चलने के आरोप लगाए। यहां तक कि एक-दूसरे को जमकर गालियां दी गईं।1रविवार सुबह लगभग 11 बजे अर्बन एस्टेट स्थित हुडा पार्क में सभी पात्र अध्यापक एकत्रित हो गए थे। मंच का संचालन हिसार के जिलाध्यक्ष व कानूनी सलाहकार पवन ने शुरू किया, तभी पात्र अध्यापकों ने संघ की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। बाद में पात्र अध्यापकों को समझाया गया और फिर मीटिंग की शुरुआत हुई। 1सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : पात्र अध्यापक संघ की बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि पात्र अध्यापकों की ज्वाइनिंग कराने की मांग को लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 4 नवंबर से पहले सीएम मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिलेगा। यदि इसके बाद भी पात्र अध्यापकों की ज्वाइनिंग को लेकर सरकार ने फैसला नहीं लिया तो करीब दस हजार पात्र अध्यापक अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।1वक्ताओं ने निकाली भड़ास : बैठक में सुबह से लेकर बैठक खत्म होने तक वक्ताओं ने अपनी जमकर भड़ास निकाली। कोई कार्यकारिणी के कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठा रहा था तो कोई अढ़ाई साल बाद भी ज्वाइनिंग न होने को लेकर सरकार के प्रति खफा था।1अचानक बदली जगह : बैठक पहले गोहाना रोड स्थित हुडा पार्क में होनी थी, लेकिन बाद में इसका स्थान बदलकर अर्बन एस्टेट हुडा पार्क कर दिया गया। पात्र अध्यापक अलग-अलग दोनों जगहों पर एकत्रित हो गए, लेकिन बाद में उन्हें अर्बन एस्टेट हुडा पार्क में एकत्रित करने के निर्देश दिए गए।1बैठक में हुए हंगामे पर पात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का कहना था कि जिन पात्र अध्यापकों को कार्यकारिणी के कार्यों का ज्ञान नहीं है। वे इस तरह की बातें करते हैं। लंबे समय से ये लोग ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं और वह हो नहीं पाई है। इस कारण सरकार से नाराजगी होना स्वाभाविक है।जींद में हुडा पार्क में बहस करते पात्र अध्यापक।जागरण http://epaper.jagran.com/
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment