GK update 2015


1) इन्हें हाल ही में बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया है। नाम बताएं?
A) शशांक मनोहरB) ललित मोदीC) श्रीनिवासनD) राजीव शुक्ला

2) एंगेला मर्केल पिछले दिनों भारत में थीं। वह किस देश की चांसलर हैं?
A) रूसB) जर्मनीC) ब्रिटेनD) नेपाल

3) यह सैटलाइट चर्चा में है और इसरो इसे इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नाम बताएं?


A) जीसैट-15
B) जीसैट-16
C) जीसैट
D) जीसैट-1

4) इनमें से किसे मेडिसिन के क्षेत्र में नोबेल प्राइज देने की घोषणा की गई है?

A) विलियम कैंपबेल
B) सतोशी ओमुरा
C) यूयू तु
D) तीनों को

5) दिल्ली में कार फ्री डे मनाया जाएगा। इनमें से किस दिन होगा यह आयोजन?

A) 20 अक्टूबर
B) 21 अक्टूबर
C) 22 अक्टूबर
D) 23 अक्टूबर

6) इन्होंने पिछले दिनों साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया। ये कौन हैं?

A) नयनतारा सहगल
B) अशोक वाजपेयी
C) दोनों
D) दोनों में से कोई नहीं

7) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तलवार के डायरेक्टर कौन हैं?

A) मेघना गुलजार
B) गुलजार
C) महेश भट्ट
D) विधु विनोद चोपड़ा

8) इनमें से किसे हाल ही में साहित्य के क्षेत्र में नोबेल प्राइज देने की घोषणा हुई है?

A) स्वेतलाना एलेंक्सियाविक
B) शोभा डे
C) तसलीमा नसरीन
D) इनमें से कोई नहीं

9) इनका महाराष्ट्र में शो होने वाला था जिसे शिवसेना के विरोध के बाद कैंसल कर दिया गया?

A) गुलाम अली
B) राहत फतह अली
C) जावेद अली
D) इनमें से कोई नहीं

10) शांति का नोबेल पुरस्कार चार संगठनों के समूह नैशनल डायलॉग क्वार्टेड को दिया गया है। यह किस देश का है?

A) ऑस्ट्रेलिया
B) भारत
C) वेस्टइंडीज
D) ट्यूनिशिया

जवाब: 1) शशांक मनोहर, 2) जर्मनी, 3) जीसैट-15, 4) तीनों को, 5) 22 अक्टूबर, 6) दोनों, 7) मेघना गुलजार, 8) स्वेतलाना एलेंक्सियाविक, 9) गुलाम अली, 10) ट्यूनिशिया


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.