उड़नदस्तों ने एचटेट में 19 नकलची दबोचे

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की लेवल-1 व लेवल-2 का पेपर रविवार को प्रदेशभर में सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुआ। लेवल-1 परीक्षा में 480 परीक्षा केंद्रों
में पारंपरिक पेन-ओएमआर माध्यम से 1,41,494 एवं कंप्यूटर आधारित टेस्ट माध्यम से 36 परीक्षा केंद्रों पर 444 परीक्षार्थी बैठे। लेवल-2 की परीक्षा में 608 केंद्रों में से पारंपरिक पेन-ओएमआर माध्यम से 1,81,660 एवं कंप्यूटर आधारित टेस्ट माध्यम से 51 परीक्षा केंद्रों पर 557 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। परीक्षा के दौरान प्रदेश भर में 19 नकल के मामले दर्ज हुए। नकल पर नकेल डालने के लिए जांच टीमों में 300 उड़नदस्तों समेत 800 कर्मचारी तैनात रहे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार एचटेट लेवल 1 और 2 में सबसे ज्यादा जींद में आठ मामले दर्ज हुए।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.