रोहतक। हाईटेक फोर लेयर पुलिस सिक्योरिटी, शहर में चप्पे-चप्पे पर सीआईडी सीआईए का जाल, 1500 से ज्यादा जवान तैनात, इस सबके बावजूद 10 से 20 हजार रुपए में आंसर-की बिकी।एआईपीएमटी और एसएससी की आंसर-की लीक होने
के बाद पुलिस ने परीक्षा केंद्रों में तो जबरदस्त सुरक्षा बनाई। एक-एक परीक्षार्थी की बारीकी से चेकिंग की गई, लेकिन केंद्रों से कुछ दूर नकल माफिया ने अपना जाल बिछाया। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले ही कुछ युवकों ने आंसर-की बेची।युवकों के पास ए, बी, सी सेट की आंसर-की मिली। जानकारी मिलने के बाद दोपहर 3.22 बजे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के व्हाट्सएप नंबर पुलिस को इसकी सूचना भेजी। दोनों ने आंसर-की की प्रमाणिकता की जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही।
हालांकि एसपी ने आंसर-की को प्रथम दृष्ट्या गलत बताया है। इसके बावजूद आंसर-की बिकने से यह बात तो साफ है कि रोहतक में नकल माफिया सक्रिय है जो युवाओं को गुमराह कर उन्हें अपना शिकार बना रहा है।
हालांकि जींद में आंसर-की लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया है, इससे शनिवार को परीक्षा देने वाले 12 हजार परीक्षार्थियों की मेहनत बर्बाद हो गई। अब रविवार को होने वाली एचटेट की लेवल 1 2 की परीक्षा में देखना है कि पुलिस किस तरीके से नकल माफिया से निपटती है।
जैमर से मोबाइल ठप, मैटल डिटेक्टर से हुई तलाशी
परीक्षाकेंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई तो एंट्री गेट पर मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई। थर्ड लेयर में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने बारीकी से तलाशी ली और फिर फोर्थ लेयर में एएसआई के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने चेक किया। केंद्रों के बाहर भी पैदल पीसीआर-राइडर से पेट्रोलिंग अलग से की गई
आज दो पाली में होगी परीक्षा
रविवार को दो पाली में एचटेट परीक्षा होगी। सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक प्रथम स्तर की परीक्षा होगी। इसके बाद शाम 3 से 5.30 बजे तक छठीं से आठवीं तक द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी।
एसएससी का भी बुधवार तक हो जाएगा फैसला
एसएससीपरीक्षा की आंसर-की लीक होने के बाद पुलिस ने प्रश्न-पत्र से मिलान के लिए एसएससी मुख्यालय भेजा है। अगर आंसर-की मैच हो जाती है तो यह परीक्षा भी रद्द हो सकती है। इसकी रिपोर्ट बुधवार को सकती है।
कई संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया
शुक्रवार रात सीआईए वन टू की टीमें शहर में गश्त पर रही। संबंधित थाना पुलिस की मदद से नकल माफिया की टोह में कई होटलों धर्मशालाओं में छापामार कार्रवाई की। रात भर की कार्रवाई के दौरान कई संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
नए सिम रहे निशाने पर
खुफिया विभाग सीआईए के राडार पर वो सिम रहे जो हाल ही में एक्टिवेट हुए। पुलिस ने एआईपीएमटी परीक्षा के नकल माफिया रुप सिंह दांगी के गांव मदीना पर खास तौर पर निगाह रखी।
एंट्री देकर बाहर निकाला, वैश्य महिला कॉलेज के बाहर हंगामा
वैश्यमहिला कॉलेज में उस वक्त हंगामा हो गया, जब करीब डेढ़ दर्जन परीक्षार्थियों को पहले तो एंट्री दे दी गई और फिर आईडी के फोटोस्टेट दिखाने पर उन्हें परीक्षा शुरू होने के पंद्रह मिनट बाद बाहर कर दिया गया। परीक्षार्थियों के मुताबिक उनके पास ओरिजनल आईडी की बजाय फोटोस्टेट थी।
उनका कहना था कि अगर आईडी को लेकर कोई आपत्ति थी तो एंट्री क्यों होने दी। अगर उन्हें एंट्री के वक्त ही बता देते कि ओरिजनल चाहिए तो वे इतनी देर में घर से मंगवा लेते। वहीं, शिक्षा विभाग की एक अधिकारी ने अपनी गारंटी पर एक युवती को एंट्री दिलाई तो परीक्षार्थियों ने सभी को राहत देने के लिए नारेबाजी की।
पुलिस ने सुरक्षा को लेकर रात-दिन एक किया हुआ था। केंद्रों पर मुस्तैदी से चेकिंग की। पेपर रद्द हाेने से निराशा हुई है। रविवार को भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहेगी। नकल माफिया के मंसूबों को सिरे नहीं चढ़ने देंगे। -शशांकआनंद, एसपी
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment