गणित और पंजाबी के गलत पेपर बांटने पर भड़के परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, कैथल : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजकीय आइटीआइ में बनाए गए परीक्षा केंद्र बी-वन में गणित व पंजाबी विषय के परीक्षार्थियों को गलत ओएमआर सीट बांट
दी गई। गलती सामने आने पर आनन फानन में सीट वापस ली गई। इससे गणित विषय के परीक्षार्थी भड़क गए और विरोध जताते हुए परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए। परीक्षार्थियों ने कहा कि केंद्र कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। यह जानकारी मिलने पर उपायुक्त केएम पांडुरंग, पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को परीक्षा में अतिरिक्त समय देने का आश्वासन देकर दोबारा परीक्षा शुरु करवाई। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए राजकीय आइटीआइ में दो केंद्र बनाए गए है। तय समय अनुसार शाम साढ़े तीन बजे परीक्षा शुरु हो जानी थी। लेकिन परीक्षा केंद्र बी-वन में गणित व पंजाबी विषय के परीक्षार्थियों को गलत पेपर बांट दिए गए। लापरवाही के कारण गणित के परीक्षार्थियों को पंजाबी व पंजाबी के परीक्षार्थियों को गणित के पेपर बांटे गए। पेपर मिलते ही ज्यादातर परीक्षार्थियों ने उसे भरना शुरु कर दिया। तभी किसी परीक्षार्थी ने अधिकारियों को लापरवाही से अवगत करवाया। गलती का पता चलने पर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को गलती का एहसास हुआ और आनन फानन में पेपर वापस लेना शुरु किये। ताकि परीक्षार्थियों को सही पेपर बांटे जा सके। इस दौरान परीक्षा का आधा घंटा गुजर चुका था। इस कारण गणित के परीक्षार्थी भड़क गए और परीक्षा का विरोध जताते हुए केंद्र से बाहर आ गए। लेकिन पंजाबी के परीक्षार्थियों को अधिकारियों ने बाहर नही आने दिया
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.