डीपीजी सुरेश अरोड़ा ने कहा कि थानों में दौरों के दौरान उन्हें जवानों की कमी नजर आई। इसे दूर करने के लिए जल्द ही पुलिस में 5000 खाली पद भरे जाएंगे। वह यहां थाना सदर बंगा में पुलिस अधिकारियों आैर कर्मचारियों से बैठक करने पहुंचे
थे।
उन्होंने कहा कि पद संभालने के एक महीने में पंजाब पुलिस के ढांचे में सुधार, थानों में पुलिस फोर्स की कमी आैर ट्रैफिक सुधार जैसे मुद्दे उनके ध्यान में आए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रखने आैर उनसे सुझाव हासिल करने के लिए उन्होंने डीसी आैर एसएसपीज को सुझाव दिए हैं। पुलिस को तेल आदि की समस्या संबंधी उठाए गए सवाल पर उन्होंने बताया कि हाल ही में 10 करोड़ रुपए की अदायगी हो चुकी है और वित्त विभाग ने 55 करोड़ रुपए और जारी करने पर सहमति दे दी है। इसके चलते तेल आदि खर्च से संबंधित अदायगी जल्द होने की संभावना है।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment