जिस आवेदक की फाइल पूरी मिलती है उसे त्वरित ही जमा कराया जाता है। एक दो दिन से फाइलें शपथ पत्र जमा कराने वालों की खूब भीड़ उमड़ रही है। 30 नवंबर तक फाइलें जमा हो सकेंगी। इसके बाद विभाग वेरिफिकेशन कर पात्र लोगों को भत्ता दिलाएगा।' -अंजूनरवाल, सहायक रोजगार अधिकारी, जींद।
} विभाग कार्यालय में कम से कम तीन साल पहले नाम दर्ज होना चाहिए।
} आवेदन पटवारी, तहसीलदार एसडीएम से वेरिफाई होना चाहिए।
} आवेदक की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक हो।
} फैमिली की रिहायशी कॉमर्शियल प्रॉपर्टी भी दस लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
} कृषि भूमि दो हेक्टेयर से अधिक हो।
} भत्ता पाने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
} जरूरी है कि आवेदक विद्यार्थी हो और ही कहीं पर अप्रेंटिस ट्रेनिंग करता हो।
} पति-पत्नी में से एक भी इंप्लाइज नहीं होना चाहिए।
} आवेदक के किसी आपराधिक मामले में छह माह या इससे अधिक सजा काटने वाला होना चाहिए।
} उपरोक्त सभी शर्तों के लिए आवेदक को शपथ पत्र देना अनिवार्य है।
शैक्षिक योग्यता भत्ता राशि
दसवीं100 रुपए
बारहवीं पास मेल 500 रुपए
बारहवीं पास फीमेल 900 रुपए
बारहवीं पास साइंस 750 रुपए
बीए पास पुरुष 750 रुपए
बीए पास महिला 1500 रुपए बीएससी पास 1000 रुपएwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
} विभाग कार्यालय में कम से कम तीन साल पहले नाम दर्ज होना चाहिए।
} आवेदन पटवारी, तहसीलदार एसडीएम से वेरिफाई होना चाहिए।
} आवेदक की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक हो।
} फैमिली की रिहायशी कॉमर्शियल प्रॉपर्टी भी दस लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
} कृषि भूमि दो हेक्टेयर से अधिक हो।
} भत्ता पाने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
} जरूरी है कि आवेदक विद्यार्थी हो और ही कहीं पर अप्रेंटिस ट्रेनिंग करता हो।
} पति-पत्नी में से एक भी इंप्लाइज नहीं होना चाहिए।
} आवेदक के किसी आपराधिक मामले में छह माह या इससे अधिक सजा काटने वाला होना चाहिए।
} उपरोक्त सभी शर्तों के लिए आवेदक को शपथ पत्र देना अनिवार्य है।
शैक्षिक योग्यता भत्ता राशि
दसवीं100 रुपए
बारहवीं पास मेल 500 रुपए
बारहवीं पास फीमेल 900 रुपए
बारहवीं पास साइंस 750 रुपए
बीए पास पुरुष 750 रुपए
बीए पास महिला 1500 रुपए बीएससी पास 1000 रुपएwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment